मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर की महिला के साथ इंदौर में हुई लूट, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शुरू की जांच

इंदौर शहर स्वच्छता के साथ अपराधिक गतिविधियों के लिए भी नंबर-1 बना नजर आ रहा है. यहां जबलपुर निवासी एक महिला के साथ बदमाशों ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने लूट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

MIG Police Station Indore
एमआईजी थाना इंदौर

By

Published : Apr 15, 2023, 7:29 PM IST

एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा

इंदौर।शहर मेंपिछले कुछ दिनों से आपराधिक गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं. यहां लगातार मोबाइल लूट और चैन स्नेचिंग जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एमआईजी थाना पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि, आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

महिला के साथ हुई लूट:शहर की स्वच्छता को लेकर पूरे देश-प्रदेश में बड़ाई होती है, लेकिन बढ़ते अपराध से कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. आनंदीबाई नाम की महिला जबलपुर से इंदौर पहुंची थी, लेकिन महिला के साथ मोबाइल लूट की वारदात घटित हो गई. इस मामले में पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर लूट सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बदमाशों को जल्द पकड़ने के दावे किए जा रहे हैं.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

जांच में जुटी पुलिस:मामले को लेकर एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि "जबलपुर की रहने वाली महिला इंदौर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी. इस दौरान जब वह कुछ काम से एमआइजी थाना क्षेत्र में घूम रही थी तभी उसके साथ लूट की वारदात हो गई थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details