मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: लिव इन में रहने वाली युवती ने किया सुसाइड,प्रेमी सहित 7 लोगों के खिलाफ FIR

इंदौर में अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रहने वाली 30 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट छोड़ा है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने प्रेमी सहित 7 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Indore Live in girl commits suicide
लिव इन में रहने वाली युवती ने किया सुसाइड

By

Published : May 26, 2023, 6:20 PM IST

इंदौर।शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के बलादा कॉलोनी में रहने वाली 30 वर्षीय रिया ने अपने घर में सुसाइड करने की कोशिश की. हालत खराब होने पर परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौत से पहले गंभीर घायल अवस्था में युवती के बयान लिए.उसकी मौत के बाद पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी जब्त किया. सुसाइड नोट में उसने कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

प्रेमी पर मारपीट का आरोप :युवती ने सुसाइड नोट में निलंजन पटेल, विधान पटेल, लक्ष्मी पटेल, राजू पटेल, दर्शन पटेल, विधिका पटेल और भावना पटेल द्वारा प्रताड़ित करने की बात लिखी है. पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद 7 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्रकरण दर्ज किया है. सुसाइड नोट में जिक्र है कि वह निलंजन पटेल के साथ लिव इन में रह रही थी. लेकिन निलंजन पटेल उससे शादी नहीं कर रहा था. जिसके कारण वह काफी परेशान रहती थी. युवती ने निलंजन से शादी करने की बात कही तो उसके साथ मारपीट की गई. इस मामले में थाना प्रभारी कपिल शर्मा का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

तनिष्क शोरूम में चोरी :इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में मौजूद तनिष्क शोरूम में चोरी की वारदात सामने आई है. पुलिस ने कर्मचारी पर शंका व्यक्त करते हुए उसे हिरासत में ले लिया. तनिष्क शोरूम बिजनेस पार्क में स्थित है. यहां असली ज्वैलरी उठाकर नकली रख दी गई. जब चेकिंग हुई तो पूरे मामले में खुलासा हुआ. इसके बाद इस पूरे मामले में तनिष्क शोरूम से जुड़े निर्मल संचेती ने शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शोरूम के कर्मचारी आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

झूला झूलते समय बच्ची की मौत :इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में 12 साल की बच्ची झूला झूलते समय हादसे का शिकार हो गई. उसकी मौके पर मौत हो गई. ये हादसा बापू गांधी नगर का है. यहां रहने वाली 12 वर्षीय बच्ची घर में ही झूला झूल रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया.पैर फिसलने के कारण झूले की रस्सी उसके गले का फंदा बन गई. परिजन तत्काल उसे एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बच्ची तीसरी क्लास में पढ़ती थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

4 चोर गिरफ्तार, सामान बरामद :इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी सेटेलाइट क्षेत्र में पिछले दिनों फरियादी राजेंद्र सहित अन्य रहवासियों के घरों में चोरी की वारदात सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर कुछ आरोपियों को चिह्नित किया था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान सस्ते दामों में बेचने के लिए क्षेत्र में घूम रहे हैं. पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया व उनके पास से 7 लाख का सामान भी जब्त किया. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details