इंदौर।धार के कुक्षी मेंअवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ने गए आईएएस अधिकारी पर शराब कारोबारी रिंकू भाटिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया था, साथ ही अधिकारी का अपहरण भी कर लिया था. जिस शराब से भरे हुए ट्रक को आईएएस अधिकारी ने रोका था उसे छुड़ा कर ले गए थे. इस पूरे मामले में आईएएस अधिकारी की शिकायत पर धार पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था. प्रकरण दर्ज होने की जानकारी जैसे ही शराब कारोबारी रिंकू भाटिया को लगी तो फरार हो गया था.
रिंकू भाटिया को धार लेकर जाएगी पुलिस:धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिंकू भाटिया इंदौर शहर में ही छुपा हुआ है और एयरपोर्ट से वह शहर छोड़ने की फिराक में घूम रहा है. इसी सूचना के आधार पर इंदौर पुलिस भी अलर्ट हो गई. जब शराब कारोबारी रिंकू भाटिया इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचा तो सीआईएसएफ की टीम ने उसे पकड़ लिया और मामले की सूचना धार पुलिस को दे दी.