इंदौर।इंदौर में अवैध कॉलोनियों पर वैधता का ठप्पा लगाने के लिए शुक्रवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा कॉलोनी सेल के साथ बैठक ली गई. बैठक में अवैध कॉलोनियों को वैध करने संबंधी दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए. इस अवसर पर कॉलोनी सेल विभाग द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्रवाई के साथ ही शासन के नियमों व प्रावधान की विस्तार से जानकारी दी गई. गौरतलब है कि फिलहाल शहर की 134 अवैध कॉलोनी को वैध करने की कार्रवाई के लिए दावे प्राप्त हुए हैं.
मार्च के अंत तक होंगी वैध :महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मार्च के अंत तक शहर की 100 कॉलोनियों को वैध करने की कार्रवाई संपूर्ण करते हुए वैधता प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही संपूर्ण कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिये गए. वहीं, दूसरी तरफ भूजल संरक्षण के लिए इंदौर को वर्ल्ड वॉटर अवॉर्ड मिला है. जलशक्ति मंत्रालय, जल संसाधन नदी विकास व पर्यावरण मंत्रालय द्वारा वर्ल्ड वाटर अवार्ड इस बार इंदौर को मिला है. दिल्ली के होटल जयपी कॉटीनेंटर में आयोजित वर्ल्ड वॉटर अवॉर्ड में जलशक्ति मंत्रालय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा वाटर वॉरियर्स के रूप में इंदौर नगर पालिक निगम को यह पुरस्कार सौंपा गया.