इंदौर।विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख एवं एडवोकेट को इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अज्ञात युवकों ने गाड़ी रोककर धमकी दी है. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि जिस तरह से मुस्लिमों के मामलों में हस्तक्षेप कर उनकी जमानत पर आपत्ति लगा रहे हो तो तुम्हारा भी हश्र उदयपुर की घटना जैसा होगा. फिलहाल एडवोकेट ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
अज्ञात वाहन चालकों ने रोका :मामला इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है. सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में विधि प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख एवं एडवोकेट अनिल नायडू को दो अज्ञात वाहन चालकों ने धमकी दी. इससे वकीलों के साथ ही हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है. धमकाते हुए दो लोगों ने कहा कि तुम जिस तरह से सोनू मंसूरी जोकि पिछले दिनों बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पेशी के दौरान वीडियो बनाते हुए पकड़ी गई थी, के साथ ही नूरजहां एवं अन्य आरोपियों को लेकर जमानत पर आपत्ति लगा रहे हो. यह ठीक नहीं है. ये तुम्हारे लिए घातक हो सकता है.