इंदौर। भवर कुआं थाना क्षेत्र के शासकीय लॉ कॉलेज में किताब में छपे विवादित कंटेंट को लेकर पुलिस ने पिछले दिनों किताब को लिखने वाली लेखिका, डिस्ट्रीब्यूटर, प्राचार्य एवं उप प्राचार्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं, पुलिस उनकी तलाश में विभिन्न जगहों पर छापे मार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. वहीं फरार लेखिका की लोकेशन महाराष्ट्र के मालेगांव में मिली अतः टीम वहां भी पहुंची लेकिन वह वहां से वह फरार हो गई, साथ ही कई और जगहों पर भी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
डीसीपी राजेश सिंह ने की आरोपियों जल्द गिरफ्तार करने की बात ABVP ने की मजिस्ट्रेट जांच की मांग: लॉ कॉलेज का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जहां विभागीय जांच को नाकाफी बताते हुए मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है तो वहीं किताब की लेखिका और पुलिस के द्वारा शहर के बाहर भी तलाश की जा रही है और जल्द ही पकड़ने का दावा भी किया जा रहा है. बता दें कि लॉ कॉलेज मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने नई कमेटी बना दी है. जिसमें छात्रों और प्रोफेसरों से पूछताछ शुरू कर दी गई है. 3 दिन में कमेटी जांच पूरी कर सरकार को प्राथमिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी.
विवादों का लॉ कॉलेज, सामने आई एक और किताब, हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी
पुलिस के आने से पहले भागी लेखिका: उधर विवादित किताब की लेखिका डॉ. फरहत खान के घर इंदौर पुलिस पहुंची और प्रकाशक के यहां भी पुलिस ने दस्तक दी, लेखिका के घर पर पुलिस को ताला मिला. वहीं डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि''दोनों की तलाश में टीम गठित की गई है, जांच पड़ताल में लेखिका की लास्ट लोकेशन महाराष्ट्र के मालेगांव में मिली, लेखिका को किडनी संबंधित बीमारी भी है और इसके चलते वह डायलिसिस करवाने के लिए मालेगांव के एक हॉस्पिटल में पहुंची थी. उसी दौरान उनकी लोकेशन की जानकारी पुलिस को लगी थी. एक टीम जब पकड़ने मालेगांव पहुंची तो वह वहां से फरार हो गई. इसके अलावा भी लेखिका फरहत खान के अन्य रिश्तेदार सेंधवा, बुरहानपुर सहित महाराष्ट्र की कई जगह पर रहते है, पुलिस की एक टीम वहां पर भी जांच पड़ताल करने के लिए गई थी''.
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा: वहीं डिस्ट्रीब्यूटर के बारे में भी पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस पूरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्राचार्य एवं उप प्राचार्य के द्वारा इस पूरे मामले में अनियमितताएं बरती गई हैं, उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा जो टीम गठित की गई है उसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की करेगी, लेकिन प्रारंभिक तौर पर लेखिका एवं डिस्ट्रीब्यूटर पूरी तरीके से आरोपी बनते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस दोनों के खिलाफ जल्द ही इनाम की घोषणा करने की बात कर रही है.