मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Land Fraud News: प्लॉट बेचने के नाम पर 90 लाख की धोखाधड़ी, 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी - Indore Banganga Police Station

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में प्लॉट के नाम पर 90 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जबकि एक अन्य मामले में नाबालिग लड़की की शादी बेंगलुरु में कर दी गई. फिलहाल दोनों मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Indore crime news
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Jul 26, 2023, 10:58 PM IST

इंदौर।बाणगंगा थाना क्षेत्र में प्लॉट के नाम पर 90 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, प्लॉट के लेनदेन के चलते धोखाधड़ी की गई है. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित ने बताया कि "मैंने 9 साल पहले सुरेश से तकरीबन 35 लाख रुपये में एक जमीन को लेकर एग्रीमेंट किया था और उस जमीन का सौदा कर दिया था. सुरेश ने उस जमीन का सौदा पहले सलीम और प्रजिल जैन को किया था, उनसे भी पैसे लेकर उन्हें रजिस्ट्री कर दी थी. इसके बाद उन्होंने हमें डबल देकर रजिस्ट्री कर दी है, जिसकी जानकारी हमें पिछले दिनों लगी. हमने संबंधित लोगों से अपना पैसा वापस मांगा लेकिन वह पैसा नहीं दे रहे थे, जिसके चलते मैंने मामले की शिकायत पुलिस को दी." फिलहाल पुलिस ने जांच के बाद जमीन मालिक, दलाल राजेश ठाकुर, गवाह कमल पंचोली और शहजादे के खिलाफ केस दर्ज किया है, इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

नाबालिग की शादी बेंगलरु में हुई, पुलिस ने लिया संज्ञान: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नाबालिग बच्चों के साथ कई गंभीर मामले भी सामने आ रहे हैं, ऐसे ही एक ताजा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में आया है जिसमें एक नाबालिग की शादी कर उसे अन्य राज्य पहुंचा दिया गया. अब बच्ची छोटी उम्र में ही 7 महीने का गर्भ धारण कर लिया है, जिस पर पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इंदौर के डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि "तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय लड़की की शादी बेंगलुरु कर दी गई थी, इसके पीछे लड़की के परिवार वालों ने लेन-देन किया था.

मामले पर हरकत में आते हुए सामाजिक न्याय कल्याण विभाग द्वारा इंदौर के विभाग से संपर्क किया गया और फिर बच्ची को इंदौर पहुंचाया गया. पुलिस ने नाबालिग के पिता और अन्य लोगों के खिलाफ मानव तस्करी, दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि "जांच जारी है, जांच के बाद आरोपियों की गिफ्तारी की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details