इंदौर।आर्थिक राजधानी इंदौर में मुख्यमंत्री लाडली बहना सेना पुलिस विभाग के साथ मिलकर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को नियंत्रित करेंगी. बढ़ती नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर काम करेगी. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आदित्य मिश्रा ने कहा, "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर शहर में वार्ड स्तर पर लाडली बहना सेना का गठन किया जा रहा है. यह अब एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. शहर में ड्रग माफिया के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा ऑपरेशन प्रहार' चलाया जा रहा है.
ऑपरेशन प्रहार पर फोकस: डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि "ऑपरेशन प्रहार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत बड़ा फोकस रहा है. नशा और नशा खोरी पर लगातार कार्रवाई करते रहे. ऑपरेशन प्रहार में पिछले दो महीने में ऑपरेशन प्रहार बहुत बड़ा रोल ड्रग कंज्यूमर के सामने आई है जोकि ड्रग पैडलर नहीं होते है जो कि एक बार ड्रग की चपेट में आ जाते हैं तो उनका बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. पुलिस का प्रयास है कि लाडली बहना सेना के माध्यम से नशे के खिलाफ सोशल जागरुकता, नुक्कड़ नाटक या गली-गली में ड्रग कंज्यूमर है. उनको रिहेबलीटेंशन में कैसे भेज सकते है."