मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP दौरे पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, कहा-कर्नाटक में इमोशनल इशू नहीं सिर्फ विकास पर फोकस - भस्म आरती में डीके शिवकुमार

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के सवाल पर कहा कि कोई भी संगठन जो शांति भंग करने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. कर्नाटक में इमोशनल इशू नहीं, केवल विकास पर फोकस किया जाएगा.

Karnataka deputy CM DK Shivakumar
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार

By

Published : Jun 11, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Jun 11, 2023, 4:20 PM IST

इंदौर। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद कर्नाटक सरकार भी अब भगवान महाकाल की शरण में है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार उज्जैन जाने के लिए इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार में रहते विवादित मामलों में पड़ने के बजाय कर्नाटक के विकास के लिए हर संभव कोशिश करने का दावा किया. इंदौर एयरपोर्ट पर प्रेस से चर्चा के दौरान बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने और कर्नाटक में RSS के संस्थापक हेडगेवार की जीवनी को सिलेबस से हटाने के सवाल पर शिवकुमार ने कहा कि ''कर्नाटक शांति का टापू है, यहां कोई भी संगठन हो जो शांति भंग करने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.''

इमोशनल शोबीजेपी के चैप्टर:उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि ''जहां तक प्रतिबंध का सवाल है हमारी पहली प्राथमिकता विकास को लेकर है. किसी भी इमोशनल इश्यू की कोई वैल्यू नहीं होती. भारत एक डायवर्सिटी वाला देश है, इसलिए हम किसी भी इमोशनल शो में नहीं पड़ना चाहते. यह सिर्फ बीजेपी के चैप्टर हैं.'' उन्होंने कर्नाटक में दसवीं के पाठ्यक्रम से RSS के संस्थापक हेडगेवार का चैप्टर हटाने की तैयारियों के सवाल पर कहा ''हमें ऐसे मुद्दों पर डिस्कस करने की जरूरत नहीं है, जो इमोशनल हों. कर्नाटक सरकार की पहली प्राथमिकता विकास को लेकर है.''

MP में कांग्रेस की सरकार बनना तय: कर्नाटक में भाजपा सरकार के रहते RSS और अन्य संगठनों को आवंटित हुई जमीन के मामलों की कर्नाटक सरकार द्वारा समीक्षा करने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का कहना था कि ''इस मामले में सरकार के संबंधित मंत्री कुछ कह सकेंगे.'' इधर कर्नाटक के बाद मध्यप्रदेश में भी सत्ता पलट की संभावनाओं के सवाल पर डीके शिवकुमार ने कहा ''मध्य प्रदेश के लोग डबल इंजन की सरकार को अच्छी तरीके से देख चुके हैं, इसलिए इस बार मध्य प्रदेश में भी बदलाव होगा और जनता विकास को प्राथमिकता देगी. MP मेंं भी पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनना तय है.''

Also Read:राजनीति से जुड़ी अन्य खबरें

भस्म आरती में शामिल होंगे डीके शिवकुमार:दरअसल कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार शनिवार को इंदौर पहुंचे. जहां से उज्जैन के लिये रवाना हुए. वे उज्जैन पहुंच कर भगवान महाकाल के दर्शन कर भस्म आरती में शामिल होंगे. तत्पश्चात वे भगवान कालभैरव के दर्शन कर पुनः इंदौर पहुंच कर विमान से बैंगलोर के लिए प्रस्थान करेंगे. इंदौर एयरपोर्ट पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रदेश के मोर्चा संगठनों और उज्जैन की प्रभारी श्रीमती शोभा ओझा, विधायक संजय शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, विनय बाकलीवाल आदि नेताओं ने कर्नाटक मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का स्वागत किया.

Last Updated : Jun 11, 2023, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details