इंदौर। जिले का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय तरह-तरह के वन्य और जल जीवों के लिए देशभर में चर्चा में रहता है. फिलहाल, यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र एनिमल एक्सचेंज के तहत लाई गई 4 पैरों वाली मछली है. इसे देखने के लिए यहां भीड़ लगी रहती है. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत प्राणी संग्रहालय में फरवरी महीने में एनाकोंडा, पाइथन, दुर्लभ प्रजातियों के विदेशी पक्षी, पॉकेट मंकी सहित कई वन्य जीव आए थे, जिन्हें क्वारंटाइन रखा गया था.
गुजरात से लाई गई इंदौर: कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय ने एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुजरात को बीते दिनों 5 शेर, 6 टाइगर, 8 घड़ियाल और 1 लोमड़ी का जोड़ा भेजा था. इसके बदले में प्राणी संग्रहालय को सांप और अन्य प्राणी मिले थे. इसी क्रम में अब 4 पैरों वाली मछली (Axolotl fish) यहां लाई गई है. संग्रहालय के प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया के मुताबिक, प्रदेश के किसी भी जू में इस तरह की मछली नहीं है. यह मछली लाइट पिंक और सफेद रंग की है. 4 पैरों के साथ दिखाई देने वाली मछली दर्शकों को खूब लुभा रही है.