इंदौर। मध्य प्रदेश के नगरी प्रशासन मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी बताई है. इंदौर में इंडस्ट्रियल एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा ''मध्य प्रदेश में आर्थिक संकट या वित्तीय व्यवस्था की कोई कमी नहीं है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश तेजी से इतने आगे बढ़ रहा है.'' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ''फिलहाल मध्य प्रदेश में जितनी भी इंडस्ट्री है उन्हें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बाजार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. इसके लिए जल्द ही तमाम अधिकारियों के साथ बैठकर आगे की प्लानिंग करेंगे.''
इंदौर में औद्योगिक विकास तेजी से बड़ा:दरअसल इंदौर से विजयवर्गीय के नगरीय प्रशासन मंत्री बनने के बाद कहीं ना कहीं उद्योगों के बीच भी उम्मीद बंधी है. यही वजह है कि शुक्रवार को एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल एक्सपो में संगठन ने कैलाश विजयवर्गीय को एक्सपो के लिए आमंत्रित किया. वहीं, कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा ''इंदौर में औद्योगिक विकास पिछले 20 सालों में तेजी से बड़ा है. सिर्फ इंजीनियरिंग सेक्शन ही नहीं हर क्षेत्र में औद्योगिक विकास हुआ है. फार्मेसी सेक्टर में तो जबरदस्त एक्सपोर्ट हुआ है. इसलिए अब वर्तमान में जितने भी इंजीनियरिंग इंडस्ट्री है वह कैसे आगे बढ़ सके इसके लिए हम प्रयास करने जा रहे हैं.''