मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंगाली कारीगरों की वापसी नहीं होने से सराफा बाजार में पसरा सन्नाटा, ठप पड़ा कारोबार - indore jewellers wait bengali Artisan

लंब चले लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. पर इंदौर के सराफा बाजार के व्यापारियों की मुश्किलें अभी भी कम होती नजर नहीं आ रही हैं. लॉकडाउन की मार झेल रहे ज्वेलर्स बंगाली कारीगरों के नहीं होने से परेशान हैं.

Bullion market is closed
बंद है सराफा बाजार

By

Published : Jul 1, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 11:35 AM IST

इंदौर। लंबे चले लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. पर इंदौर के सराफा बाजार के व्यापारियों की मुश्किलें अभी भी कम होती नजर नहीं आ रही हैं. लॉकडाउन की मार झेल रहे ज्वेलर्स बंगाली कारीगरों के नहीं होने से परेशान हैं. आलम ये है कि इंदौर के सराफा बाजार फिलहाल खुलने की हालत में नहीं है.

इस बाजार में सैकड़ों आभूषण की दुकानें हैं. इन दुकानों में गहने बनाने के लिए हजारों कारीगरों की जरूरत पड़ती है. ये कारीगर सालों से सराफा बाजार की दुकानों में गहने बनाने का काम कर रहे थे, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से करीब 80 फीसदी बंगाली कारीगर अपने घर लौट चुके हैं. यहां का व्यापार पहले की तरह वापसी नहीं कर पा रहा है. कारीगरों की वापसी सराफा व्यापारियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है.

बंद है सराफा बाजार

10 हजार से ज्यादा बंगाली कारीगर

इंदौर का सराफा बाजार सोने-चांदी के गहनों के लिए जाना जाता है. इंदौर के साथ ही आसपास के कई जिलों से लोग इस बाजार में खरीददारी करने पहुंचते हैं. सराफा बाजार में 10 हजार से ज्यादा बंगाली कारीगर कई दुकानों में गहने बनाने का काम करते थे. इनकी कारीगरी इतनी सुंदर थी कि अभी तक इनकी जगह कोई नहीं ले पाया है. व्यापारियों के सामने इन कारीगरों के जैसे कारीगर ढूंढ़ना भी एक बड़ी चुनौती है. जो काम ये कारीगर आसानी से कर देते थे, उसे करने में अन्य कारीगरों को जैसे लोहे के चने चबाना जैसा है. व्यापारियों को कारीगरों के बिना व्यापार चलाना मुश्किल होता है.

बंद है सराफा बाजार

संक्रमण काल खत्म होने का इंतजार

व्यापारियों का कहना है कि सराफा बाजार में व्यापारियों को 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरियड सबसे चुनौती भरा है. व्यापारियों को संक्रमण काल खत्म होने का इंतजार है. बंगाली कारीगर समिति के सदस्यों का कहना है कि वर्तमान में इंदौर कोरोना वायरस का हॉटस्पाट बन चुका है. ऐसे में कोई भी कारीगर वापस इंदौर लौटने के लिए तैयार नहीं है और यदि कोई कारीगर वापस लौटता भी है तो उसे सरकार के बनाए गए कड़े नियमों का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरियड भी शामिल है. ऐसे में अभी कोई भी बंगाली कारीगर इंदौर में आकर फिर से काम करने के लिए तैयार नहीं है, हालांकि एसोसिएशन को भी ये उम्मीद है कि संक्रमण काल खत्म होने पर ये कारीगर फिर एक बार इंदौर की तरफ रुख करेंगे.

कारीगरों के पास रहता था व्यापारियों का सोना

सराफा व्यापारी इन कारीगरों पर सबसे ज्यादा भरोसा करते थे. व्यापारियों का सोना भी इन्हीं कारीगरों के पास सुरक्षित रहता था. लॉकडाउन के बाद वापसी के समय सभी बंगाली कारीगरों ने अपने पास रखा व्यापारियों का सोना भी ईमानदारी से वापस किया था. व्यापारियों और कारीगरों के बीच शुरू से ही भरोसा बना हुआ है. व्यापारी इन बंगाली कारीगरों को वापस लाने के लिए कोशिश में लगे हैं.

Last Updated : Jul 3, 2020, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details