इंदौर।5 दिन तक चलने वाले होली पर्व को हर कोई अपने अंदाज में मना रहा है. होली के अवसर पर तमाम राजनीतिक मिलन समारोह और फाग यात्राओं से अलग हटकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने उन बच्चों के साथ होली मनाई, जो शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं. पटवारी ने इंदौर के होटल सयाजी में इन तमाम बच्चों के लिए पूल साइड पार्टी का भी आयोजन कराया था. इसमें पटवारी ने सपरिवार विशेष बच्चों को उनकी इच्छा के अनुसार पकवान परोसे.
स्पेशल बच्चों के साथ जीतू पटवारी की होली: जीतू पटवारी और उनकी पत्नी रेणुका पटवारी हर साल गरीब और विशेष बच्चों को उनकी इच्छानुसार होटल में खाना खिलाते हैं. इस साल रेणुका पटवारी की इच्छा थी कि जो बच्चे फाइव स्टार होटल में खाना नहीं खा पाते हैं, उन्हें हम साल में एक बार ऐसे होटल में खाना खिलाएं. लिहाजा, उन्होंने जीतू पटवारी के जरिए ये ख्वाइश पूरी की. पटवारी परिवार ने हेलेन केलर सामाजिक संस्था के बच्चों के लिए होटल सयाजी में पूल साइड पार्टी अरेंज की. उनके साथ करीब 50 बच्चे सयाजी होटल पहुंचे, जिन्हें जीतू पटवारी और रेणुका पटवारी ने उनकी पसंद के व्यंजन परोसे.