इंदौर। कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. कोरोना को देखते हुए जेल प्रबंधक ने कैदियों से आगामी 5 दिनों के लिए मुलाकात बंद कर दी है.
corona curfew के चलते इंदौर जेल में 5 दिन के लिए कैदियों से मुलाकात बंद
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल प्रबंधक ने जेल में कैदियों से पांच दिन के लिए मुलाकात बंद कर दी है.
जिला जेल में आज से मुलाकात बंद कर दी गई है.गेट पर कोरोना कर्फ्यू का हवाला देते हुए 5 दिन मुलाकात ना होने की बात चस्पा कर दी गई. जो परिजन जेलों में बंद अपने परिजनों से मिलने पहुंचे उनके रिश्तेदार परेशान होते नजर आए. कोरोना संक्रमण के दौर में अभी तक जेल में मुलाकात पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया था. जेल अधीक्षक के नाम से यह आदेश जारी हुआ है. सुबह से जेल में कैदियों से मिलने उनके परिजनों की भीड़ पहुंची थी.जो नोटिस देखकर निराश हो गई और घर लौट गए.
शिवपुरी: जेल की दीवार फांदकर कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला
इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण फैल रहा है. उसको देखते हुए इंदौर की जिला जेल प्रबंधक ने इस तरह का निर्णय लेते हुए जेल में मुलाकातों को बंद कर दिया गया है. जेल प्रबंधक का ऐसा मानना है कि अगर कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज जेल में बंद कैदी से मुलाकात करने पहुंच गया और अगर कैदी संक्रमित हो गया तो जेल के अन्य कैदी भी संक्रमित हो सकते हैं. एतिहात के तौर पर 5 दिन के लिए मुलाकातों को बंद कर दिया गया.