इंदौर।कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगे लॉकडाउन के चलते देशभर में ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था, वहीं अब धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है. इंदौर से शनिवार रात को जबलपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई. इंदौर से ट्रेन संचालन के लिए रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग ने तैयारियां की थी, जिसमें कोरोना महामारी के लिए जारी गाइडलाइन का विशेष तौर पर पालन किया गया, यात्रियों को जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रवेश दिया गया, वहीं टिकट की जांच स्केनर के जरिए की गई.
ट्रेन सेवा की शुरुआत, इंदौर से जबलपुर के लिए शनिवार को ट्रेन रवाना - थर्मल स्क्रीनिंग
लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था, फिर से ट्रेनों का संचालन शुरु हो गया है. शनिवार को जबलपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई.
यात्रियों का भी मेडिकल परीक्षण मशीन के जरिए किया गया है. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर पूर्व में ही तैयारियां की गई थीं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है. साथ ही यात्रियों की मशीन के जरिए थर्मल स्क्रीनिंग की गई. ट्रेन में विभिन्न कोचों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों में 240 यात्रियों ने ट्रेन रवाना होने के 90 मिनट पहले स्टेशन पर आना अनिवार्य किया था, जिससे कि उनका मेडिकल परीक्षण किया जा सके और अन्य प्रक्रिया पूरी की जा सकें.