मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो विशेष ट्रेनों के लिए अनुमति जारी, रविवार से इंदौर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन - दो विशेष ट्रेनों के लिए अनुमति जारी

लॉकडाउन के चलते बंद हुई ट्रेनों का संचालन अब शुरु होने जा रहा है. पहली स्पेशल ट्रेन इंदौर से जबलपुर के लिए चलेगी, जो 5 सितंबर को इंदौर से रवाना होगी.

Permission issued for two special trains
दो विशेष ट्रेनों के लिए अनुमति जारी

By

Published : Sep 4, 2020, 10:06 PM IST

इंदौर। लॉकडाउन के बाद से ही ट्रेनों का संचालन बंद है. वहीं अब जल्द ही इंदौर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इंदौर से लॉकडाउन के बाद अब पहली ट्रेन जबलपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू की जा रही है. रविवार को यह ट्रेन इंदौर से रवाना होगी और शनिवार देर रात यह ट्रेन जबलपुर से रवाना होगी, जो रविवार सुबह इंदौर पहुंचेगी.

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के मुताबिक इंदौर से ट्रेनों की शुरुआत को लेकर लगातार रतलाम मंडल कोशिश करता रहा है, पहले दो विशेष ट्रेनों को लेकर अनुमति जारी की गई है, हालांकि अब तक उनको लेकर कोई टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है. अब जबलपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन को चलाने की अनुमति मिली है.

जबलपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 5 सितंबर को जबलपुर से रात 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी, यह ट्रेन रविवार सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी. इंदौर से यह ट्रेन 6 सितंबर की शाम 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी, जो सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी. स्टेशन से ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे ने करीब पूरी तैयारियां कर ली हैं, जिसमें कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details