मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IRCTC इंदौर से 2 भारत गौरव ट्रेन करेगी रवाना, धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे सैलानी

इंदौर से IRCTC द्वारा 2 गौरव ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जिसमें सैलानी धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर सकेंगे. पहली ट्रेन पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा कराएगी जो 16 मई को रवाना होगी, वहीं दूसरी ट्रेन रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा कराएगी जो 29 मई को रवाना होगी.

indore irctc depart 2 bharat gaurav trains
इंदौर आईआरसीटीसी से 2 भारत गौरव ट्रेनें रवाना

By

Published : Apr 27, 2023, 10:02 PM IST

इंदौर आईआरसीटीसी से 2 भारत गौरव ट्रेनें रवाना

इंदौर।IRCTC द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिसमें यात्रियों को पैकेज के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. इस बार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. इंदौर से दो भारत गौरव ट्रेन चलेगी. पहली, पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा ट्रेन 16 मई को रवाना होगी, जबकि दूसरी रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण दर्शन ट्रेन 29 मई को रवाना होगी.

पहली भारत गौरव ट्रेन:IRCTC द्वारा आगामी दिनों में इंदौर से 2 भारत गौरव ट्रेन संचालित की जाएंगी. पहली ट्रेन पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा की होगी जो 16 मई को इंदौर से पुरी और अन्य तीर्थस्थलों के लिए रवाना होगी. इसके लिए प्रत्येक यात्री को 17 हजार 600 रुपए का खर्च आएगा, जिसमें नवनिर्मित एलएचबी कोच होगी. 9 रात और 10 दिन की इस यात्रा में सैलानी यात्रा मार्ग के निर्धारित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर सकेंगे. इस ट्रेन पर इंदौर, उज्जैन, भोपाल, इटारसी और अन्य स्टेशन से यात्री शामिल हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें :-

रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा:भारत गौरव यात्रा की दूसरी ट्रेन रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा होगी, जो 29 मई को रवाना होगी. 9 रात और 10 दिन की इस यात्रा का प्रति व्यक्ति खर्च 18 हजार 700 रुपए है. ये ट्रेन तिरुपति रामेश्वरम मदुरई कन्याकुमारी त्रिवेंद्रम के मंदिरों के दर्शन कराएगी. इस यात्रा के लिए आईआरसीटीसी बुकिंग शुरू कर दी है. वहीं अधिक जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट पर भी जानकारी ली जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details