इंदौर।IRCTC द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिसमें यात्रियों को पैकेज के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. इस बार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. इंदौर से दो भारत गौरव ट्रेन चलेगी. पहली, पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा ट्रेन 16 मई को रवाना होगी, जबकि दूसरी रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण दर्शन ट्रेन 29 मई को रवाना होगी.
पहली भारत गौरव ट्रेन:IRCTC द्वारा आगामी दिनों में इंदौर से 2 भारत गौरव ट्रेन संचालित की जाएंगी. पहली ट्रेन पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा की होगी जो 16 मई को इंदौर से पुरी और अन्य तीर्थस्थलों के लिए रवाना होगी. इसके लिए प्रत्येक यात्री को 17 हजार 600 रुपए का खर्च आएगा, जिसमें नवनिर्मित एलएचबी कोच होगी. 9 रात और 10 दिन की इस यात्रा में सैलानी यात्रा मार्ग के निर्धारित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर सकेंगे. इस ट्रेन पर इंदौर, उज्जैन, भोपाल, इटारसी और अन्य स्टेशन से यात्री शामिल हो सकेंगे.