मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime: प्रिंसिपल को पेट्रोल से जलाकर मारने के मामले में जांच पूरी, 13 मार्च को चालान पेश करेगी पुलिस - जलाकर मारने के मामले में जांच पूरी

इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में पूर्व छात्र द्वारा कॉलेज की प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में पुलिस ने विभिन्न तरह के साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. प्रिंसिपल की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा का इजाफा करते हुए पूरी जांच कंप्लीट कर जल्द ही कोर्ट के समक्ष चालान पेश करने की बात कही है.

Indore Investigation completed burning principal
प्रिंसिपल को पेट्रोल से जलाकर मारने के मामले में जांच पूरी

By

Published : Mar 11, 2023, 6:01 PM IST

प्रिंसिपल को पेट्रोल से जलाकर मारने के मामले में जांच पूरी

इंदौर।इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में प्रिंसिपल पर पेट्रोल फेंककर आग के हवाले करने की घटना को 25 दिन से अधिक बीत चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में लगातार पड़ताल कर जांच पूरी कर ली है. इस मामले का चालान अब सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि 25 दिन पहले इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में मौजूद बीएम कॉलेज की प्राचार्या विमुक्ता शर्मा पर कॉलेज के छात्र रहे आशुतोष श्रीवास्तव ने पेट्रोल डालकर जला दिया था. इस पूरे मामले में तकरीबन 4 से 5 दिनों के संघर्ष के बाद प्राचार्या की मौत हो गई थी.

पुलिस ने ठोस सबूत जुटाए :इस मामले में पुलिस ने आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी ने जिस जगह से पेट्रोल और अन्य सामग्री खरीदी की, उन्हें गवाह बनाया है. इस मामले में तकरीबन 15 लोगों के धारा 164 के तहत बयान लिए गए हैं. वहीं 22 लोगों के 161 के तहत बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसे सीसीटीवी फुटेज के साथ आरोपी की कॉल डिटेल और कॉल लोकेशन को भी शामिल किया है.

अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..

70 से अधिक पन्नों का चालान :इस तरह से पुलिस ने 70 से अधिक पन्नों का चालान तैयार किया है, जिसे सोमवार को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. प्राचार्या के आखिरी समय के बयान का वीडियो भी चालान में शामिल किया गया है, जो कि अहम कड़ी मानी जा रही है. उसी वीडियो में प्राचार्य द्वारा आरोपी ने किस तरह से घटना को घटित किया है, उसका पूरा जिक्र है. पुलिस की मानें तो इस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की गुहार लगाई जाएगी. आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की बात पुलिस ने कही है. ग्रामीण एसपी भगवंत सिंह विर्दे का कहना है कि पुलिस जांच पूरी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details