इंदौर।इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में प्रिंसिपल पर पेट्रोल फेंककर आग के हवाले करने की घटना को 25 दिन से अधिक बीत चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में लगातार पड़ताल कर जांच पूरी कर ली है. इस मामले का चालान अब सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि 25 दिन पहले इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में मौजूद बीएम कॉलेज की प्राचार्या विमुक्ता शर्मा पर कॉलेज के छात्र रहे आशुतोष श्रीवास्तव ने पेट्रोल डालकर जला दिया था. इस पूरे मामले में तकरीबन 4 से 5 दिनों के संघर्ष के बाद प्राचार्या की मौत हो गई थी.
पुलिस ने ठोस सबूत जुटाए :इस मामले में पुलिस ने आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी ने जिस जगह से पेट्रोल और अन्य सामग्री खरीदी की, उन्हें गवाह बनाया है. इस मामले में तकरीबन 15 लोगों के धारा 164 के तहत बयान लिए गए हैं. वहीं 22 लोगों के 161 के तहत बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसे सीसीटीवी फुटेज के साथ आरोपी की कॉल डिटेल और कॉल लोकेशन को भी शामिल किया है.