इंदौर।चंदन नगर क्षेत्र में दो साल की बच्ची के दरिंदगी करने वाले ट्रक ड्राइवर दिनेश डावर से थाने में पूछताछ जारी है. बच्ची के साथ घिनौना काम करने के बाद वह अहिर खेड़ी में रिश्तेदार के वहां जाकर सो गया था. बता दें ये पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. चंदन नगर थाना क्षेत्र में मजदूर परिवार के साथ सो रही उनकी मासूम बच्ची को दरिंदा उठाकर ले गया. बाद में वह मंडी के पास रोती हुई मिली. उसके साथ दरिंदे ने हैवानियत की थी.
दो पत्नियों की मौत हो चुकी है :आरोपी दिनेश डावर की दो पत्नियों की मौत हो चुकी है. एक पत्नी की सड़क हादसे में तो दूसरे की बीमारी से. उसकी एक बेटी भी है, जिसकी परवरिश वही करता है. उसकी बेटी की उम्र भी उतनी ही जितनी पीड़िता की है. इसके बाद भी इस दरिंदे ने घिनौने कृत्य को अंजाम दिया. आरोपी ने बताया कि जिस गली में पीड़िता बच्ची रहती थी, वहां अक्सर ट्रक खड़ा करता था. इस दौरान वह पानी मांगने के बहाने उसके घर जाता था.