मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore: इंटर्नशिप विथ मेयर अभियान, स्टूडेंट्स को मिलेगा नगर निगम में काम

Indore Internship with Mayor Campaign: इंदौर में इंटर्नशिप विथ मेयर अभियान चलाया जा राह है. यहां के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विद्यार्थियों की इंटर्नशिप के लिए विश्वविद्यालय में प्रस्ताव रखा था. जिसको लेकर अब इंदौर नगर निगम के साथ शहर के सभी विभागों में विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कराई जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 23, 2023, 6:35 PM IST

डीएवीवी कुलपति डॉ. रेणु जैन

इंदौर।प्रदेश के A+ ग्रेड देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब इंदौर नगर निगम में इंटर्नशिप कर सकेंगे. इससे स्टूडेंट्स निगम की कार्यशैली को समझेंगे. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विश्वविद्यालय को विद्यार्थियों की इंटर्नशिप का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद विश्वविद्यालय ने इसकी प्रक्रिया शुरू की थी. अब यह प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया के बाद स्क्रीनिंग और इंटरव्यू तक पहुंच चुकी है. इसी को लेकर आज एक कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें कुलपति डॉ. रेनू जैन महापौर पुष्यमित्र भार्गव कलेक्टर इलैयाराजा निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

सराकरी विभाग भी छात्रों को देंगे मौका:नगर निगम द्वारा शुरू किए गए अभियान के साथ अब शहर के अन्य विभाग भी छात्रों की इंटर्नशिप की व्यवस्था शुरू करने जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान दौरान आईडी अध्यक्ष और कलेक्टर भी मौजूद थे. महापौर द्वारा बताया गया कि जल्द ही नगर निगम के बाद अब अन्य विभाग भी छात्रों की इंटर्नशिप करने की व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं. जिससे छात्रों को ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल करने में सुविधा होगी और विभागों की कार्यशैली आसानी से जान सकेंगे.

इंदौर इंटर्नशिप विथ मेयर अभियान

कई विभागों में कर सकेंगे इंटर्नशिप:विश्वविद्यालय के यूजी-पीजी पाठ्यक्रम के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप करने की पात्रता होगी और इसके लिए मानदेय देने की कोई व्यवस्था नहीं होगी निगम में इंटर्नशिप की ये प्रक्रिया निरंतर रहेगी. डीएवीवी के यूजी-पीजी कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या करीब 6 हजार है. ये विद्यार्थियों निगम के जनकार्य जलकार्य राजस्व सामान्य प्रशासन सहित कई विभागों में प्रशिक्षण कार्य कर सकेंगे. नगर निगम द्वारा की जा रही इस प्रक्रिया के तहत वर्तमान में आवेदन करने वाले छात्रों की स्कूटनी और इंटरव्यू चल रहे हैं. चयनित छात्रों को इंटर्नशिप के लिए रखा जाएगा.

इंटर्नशिप विथ मेयर अभियान:महापौर भार्गव की तरफ से विश्वविद्यालय को भेजे पत्र के बाद डीएवीवी कुलपति डॉ. रेणु जैन ने भी सभी विभागाध्यक्षों से इस बारे में चर्चा की है. गूगल फॉर्म के माध्यम से विद्यार्थियों का पंजीयन कराया. इसमें निगम के हर विभाग के लिए दो-दो विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. 45 दिन में कार्यप्रणाली को समझ सकेंगे. इंटर्नशिप पूरी होने के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी मिलेगा. इसमें निगम में नौकरी का कोई प्रावधान नहीं होगा. छात्र निर्धारित प्रक्रिया से निगम में रिक्रूट किए जाएंगे. महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अनुसार इंटर्नशिप में अच्छा इन्नोवेटिव आइडिया देने वाले और उसे लागू कर सफलता होने पर छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा.

छात्रों को मिलेंगे बेहतर परिणाम:नगर निगम द्वारा छात्रों की इंटर्नशिप की व्यवस्था को लेकर शुरू किए गए. इस अभियान को लेकर कुलपति डॉ रेनू जैन का कहना है कि, यह नवाचार छात्रों को भविष्य में बेहतर परिणाम देगा. छात्र इस व्यवस्था से विभागों की कार्यशैली को सीख सकेंगे. अन्य विभागों द्वारा यह प्रक्रिया अपनाई जाती है तो उसे छात्रों को और अधिक फायदा होगा.

Must Read: नौकरी, व्यवसाय से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

नगर निगम में हंगामा:छिंदवाड़ा नगर पालिका निगम में 2023 -2024 का बजट पेश हुआ. बैठक हंगामे में तब्दील हो गई. बैठक में महापौर, नगर पालिका निगम अध्यक्ष, आयुक्त समेत अन्य पार्षद और अधिकारी मौजूद थे. हंगामा इतना बढ़ गया कि, भाजपा की महिला पार्षद ने महापौर और नगर निगम अध्यक्ष के टेबल के सामने हाथों से चूड़ियों उतार कर उन्हें दिखाई इसके बाद टेबल पर चूड़ियों को रख दिया. भाजपा पार्षदों ने बैठक से वाकआउट कर दिया. नगर पालिका निगम के बजट को लेकर बैठक चल रही थी, बैठक में भाजपा पार्षद ने आरोप लगाया कि, सांसद प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि बैठक का संचालन कर रहे थे. महापौर और अध्यक्ष द्वारा कुछ नहीं बोला जा रहा था. बैठक में नकुल नाथ और कमलनाथ के नारे को लेकर भाजपा पार्षदों ने आपत्ति दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details