इंदौर।बारिश के कारण शहर में हो रहे गड्ढों को लेकर इंदौर नगर निगम और खासकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नवीन तकनीक से सड़क की मरम्मत कार्यों के लिए स्पेशल केमिकल युक्त से पैचवर्क का शुभारंभ हाल ही में किया. उदयपुर की एक कंपनी के प्रस्ताव पर इस तरह की सड़क निर्माण का प्रयोग किया गया. इसमें कंप्लीट प्रीमिक्स मटेरियल में पानी मिलाकर उसे रेस्टोरेशन के स्थान पर डाला जाता है, जो 2 से 4 घंटे के अंदर कंप्लीट फिक्स हो जाता है. इस प्रकार इको फ्रेंडली सिस्टम से गड्ढे भरने का काम शहर के मधुमिलन चौराहे पर किया गया.
मधुमिलन चौराहे पर सड़क की मरम्मत :मधुमिलन चौराहे की सड़क पर मरम्मत के बाद इस तरह की सड़क से निर्माण कार्य चर्चा में है. नगर निगम अब इस तरह की सड़क को लेकर विचार कर रहा है. नगर निगम की निर्धारित दरों में यह इको फ्रेंडली सड़क अगर फिट बैठती है तो शहर की सड़कें इको फ्रेंडली तरीके से तैयार की जा सकेंगी. महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक इस तरह की इको फ्रेंडली सड़क में 25 किलो के मैटेरियल में ढाई लीटर लिक्विड मिलाकर मटेरियल एक ड्रम में तैयार किया जाता है. इसके बाद पॉलीमर स्टैंड वाला मिक्स गड्ढे में भरकर उसे समतल कर दिया जाता है, जिससे केमिकल की मदद से संबंधित पैच वर्क 2 घंटे में ही सूख जाता है. इस सड़क पर 2 घंटे बाद आसानी से ट्रैफिक को सुगमता पूर्वक गुजारा जा सकता है.