मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore इनकम टैक्स छापे में रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों से मिले दस्तावेजों की गहन जांच जारी - दस्तावेजों की गहन जांच जारी

इंदौर में मंगलवार सुबह इनकम टैक्स विभाग (Indore Income Tax raids) ने रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हुए 2 उद्योगपतियों के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान लगातार इनकम टैक्स विभाग जांच पड़ताल में जुटा रहा. जांच के दौरान करीब 6 करोड़ से अधिक की राशि के साथ ही सोने-चांदी के जेवरात इनकम टैक्स विभाग को मिले हैं. वहीं दोनों रियल एस्टेट कारोबारियों के विभिन्न बैंकों में अकाउंट और लॉकर्स की भी जानकारी इनकम टैक्स विभाग ने गहराई से ली है.

Indore Income Tax raids investigation of documents
रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों से मिले दस्तावेजों की गहन जांच

By

Published : Dec 14, 2022, 4:24 PM IST

इंदौर।इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार को इंदौर के रियल एस्टेट कारोबारी स्कायअर्थ के डायरेक्टर एवं हाइ लिंक ग्रुप के वीरेंद्र गुप्ता के विभिन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान स्कायअर्थ के डायरेक्टर सहित उससे जुड़े हुए लोगों के वहां पर विभिन्न तरह के दस्तावेज मिले हैं. इनकम टैक्स विभाग दोनों ग्रुप के डायरेक्टर्स के ठिकानों पर मिली संपत्ति की जांच में जुटा है. दोनों ग्रुपों के 15 से अधिक ठिकानों पर छापा पड़े हैं. यहां से बड़ी संख्या में जमीन से जुड़े विभिन्न तरह के दस्तावेज और अन्य जानकारी इकट्ठा की गई है.

Indore Income Tax Raid रियल एस्टेट के दो ग्रुप के दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड, कई अहम दस्तावेज जब्त

लोकल पुलिस को नहीं लगी भनक :इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने दोनों ग्रुपों के विभिन्न बैंक अकाउंट की जानकारी ली और इसकी जांच की जा रही है. लोकल पुलिस को भी इनकम टैक्स विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी. बताया जाता है कि दोनों ग्रुप के डायरेक्टर्स के बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी अच्छे संबंध है. इसीलिए पूरी कार्रवाई को गुप्त रखा गया. आने वाले दिनों में पूरे खुलासे होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details