मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Income Tax Raid रियल एस्टेट के दो ग्रुप के दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड, कई अहम दस्तावेज जब्त - कई अहम दस्तावेज जब्त

इंदौर में इनकम टैक्स विभाग ने एक बार फिर रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों के विभिन्न ठिकानों पर (Income tax department raids) दबिश दी. इंदौर शहर के दो प्रॉपर्टी कारोबारियों के यहां मंगलवार अलसुबह इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया. बड़ी संख्या में विभिन्न तरह के दस्तावेज जब्त किए (Many important documents seized) गए हैं.अनुमान है कि शाम तक यह कार्रवाई जारी रहेगी. जिन दो बड़े ग्रुप पर छापा पड़ा है. इनके बारे में बताया जाता है कि इन ग्रुप में व्यापक स्तर पर नेताओं के साथ ही अफसरों ने निवेश किया है.

Indore Income tax department raids
Indore Income Tax Raid रियल एस्टेट के दो ग्रुप के दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड

By

Published : Dec 13, 2022, 1:56 PM IST

Indore Income Tax Raid रियल एस्टेट के दो ग्रुप के दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड

इंदौर।इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन विंग ने रियल एस्टेट से जुड़े दो बड़े ग्रुप हाई लिंक और स्काय अर्थ पर मंगलवार सुबह छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स के हाथ बड़ी तादाद में ऐसे दस्तावेज लगे हैं जोकि ब्लैकमनी और कर चोरी की तरफ साफ इशारा करते हैं. शहर में 2 माह के अंदर इनकम टैक्स की दूसरी बड़ी कार्रवाई है. मंगलवार सुबह इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारी सबसे पहले रियल स्टेट स्कायअर्थ ग्रुप पहुंचे और कार्रवाई की.

ग्रुप के डायरेक्टर्स के घर भी छापा :स्कायअर्थ ग्रुप के एबी रोड स्थित सत्यसाईं चौराहे पर स्थित ग्रुप के मुख्य कार्यालय पर यह कार्रवाई जारी है. इस समूह की स्काय लक्जरिया, स्काय पैलेस जैसे प्रमुख बिल्डिंग हैं. आयकर विभाग की टीम ने इसके अलावा ग्रुप के निदेशकों सागर चावला, निम्मी चावला, गोविंद चावला और नीरज सचदेव के यहां भी कार्रवाई की. इसी तरह विंग ने हाई लिंक ग्रुप के संचालक वीरेंद्र गुप्ता के ठिकानों पर दबिश दी. हाई लिंक ने छोटा बांगड़दा, बड़ा बांगड़दा, नैनोद, भानगढ़, और देपालपुर तहसील के धार रोड से लगे गांव में कॉलोनी काट रखी हैं.

इनकम टैक्स की इंदौर में कार्रवाई, प्रतिष्ठित फर्नीचर कारोबारी के ठिकानों पर दी दबिश

नेताओं के साथ ही कई अफसरों का निवेश :बताया जाता है कि इन कॉलोनियों में कई राजनीतिक दलों के नेताओं का पैसा लगा है. साथ ही कई पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इनमें निवेश किया है. इनकम टैक्स विभाग को पिछले काफी दिनों से ये सूचना मिल रही थी कि हाई लिंक ग्रुप लगातार प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का दो नम्बर की रकम लगी है. इसी सूचना के आधार पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा. इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details