इंदौर। शहर में निसर्ग तूफान को लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आईजी विवेक शर्मा के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि, वो फील्ड में लगातार बने रहें और किसी प्रकार की स्थिति में जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जाए. इंदौर आईजी ने आला अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही निसर्ग तूफान को लेकर जिस तरह से अलर्ट दिए गया है, उसको लेकर भी आईजी ने अपने संबंधित थाना प्रभारियों के साथ आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
लॉकडाउन खुलने के बाद इंदौर आईजी ने ली अधिकारियों की बैठक, अलर्ट रहने के दिए निर्देश - निसर्ग तूफान
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद इंदौर आईजी विवेक शर्मा ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें दिशा-निर्देश दिए. सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया, कि वो फील्ड में लगातार बने रहें और किसी प्रकार की स्थिति में जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जाए.
एनडीआरएफ की टीम व अन्य दलों को भी अलर्ट रहने के निर्देश आईजी ने दिए हैं. लॉकडाउन के बाद जिस तरह से इंदौर में राहत दी गई है, उस पर भी इंदौर आईजी ने अधिकारियों को अलर्ट किया है, साथ ही कहा है कि, वो लगातार विभिन्न जगह पर नजर बनाए रखें. जिस तरह से लॉकडाउन खुलने के बाद अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है, उसको लेकर उन्होंने कहा है कि, जो भी लिस्टेड बदमाश हैं उन पर लगातार कार्रवाई की जाए. इसी के तहत जो क्षेत्र अभी भी कंटेनमेंट एरिया घोषित हैं, उन क्षेत्रों में लगातार पुलिस के द्वारा सख्ती की जाए. यदि कोई भी व्यक्ति या व्यापारी दुकानों पर भीड़ लगाने की कोशिश करे, तो उस पर कार्रवाई की जाए. फिलहाल आला अधिकारियों को आईजी ने सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं, कई थाना क्षेत्रों में लगातार आपराधिक गतिविधियां सामने आ रही हैं.