इंदौर। 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. उपचुनाव के मद्देनजर आईजी योगेश देशपांडे ने इंदौर जिले का कार्यभार संभाला है. शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैनी नजर रखने के लिए कहा है.
IG ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहले से ही कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. मीडिया से बातचीत में आईजी ने कहा कि आने वाले उपचुनाव में पुलिस की विशेष नजर रहेगी. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अलग से पुलिस के द्वारा टीमें लगाई जाएंगी और किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर संभाग की मांधाता, बदनावर, सांवेर, नेपानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसलिए आईजी ने तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. पुलिस के द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने की बात भी कही जा रही है. आईजी योगेश देशपांडे का कहना है कि सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट वायरल न करें, जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हो. यदि इस तरह की भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चुनाव के दौरान वायरल की जाती है तो तत्काल प्रभाव से संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई भी की जाएगी.
विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए आईजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बारीकी से निगाह रखने के लिए एक टीम भी गठित की है. ये टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखेगी और किसी तरह की कोई गड़बड़ी या फिर भ्रामक मैसेज वायरल होने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करेगी.