इंदौर। उज्जैन में हुई घटना को लेकर आईजी योगेश देशमुख ने दुख जताया है. उन्होंने उस घटना से सबक लेते हुए रेंज के सभी पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली शराब बेचने वालों की धरपकड़ की शुरुआत कर दी है. स्प्रिड में पानी मिलाकर कुछ लोगों के द्वारा पिया जाता है. कई बार उसमें कुछ कमी रह जाती है, जिसके कारण इस तरह के हादसे हो जाते है. इंदौर रेंज के 8 जिलों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में एक अभियान की शुरुआत करें और ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई करें.
वाहन चोरों पर कार्रवाई
इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार वाहन चोरी की शिकायत मिल रही थीं. पुलिस ने ऐसे वाहन चोरों पर नकेल कसने के लिए एक योजना बनाई और इसी के तहत वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को रोका और जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने गाड़ी चोरी होने का बताया. वहीं उसने अपने एक साथी के बारे में भी जिक्र किया. उसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि वह विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की गाड़ियों को चुरा कर ले जाते थे, और गांव में सस्ते दामों में बेच देते थे. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल एवं कुछ और गाड़ियां बरामद की हैं.
गुना में लूट की वारदात का खुलासा
गुना के नानाखेड़ी मंडी में 12 अक्टूबर को हुई लूट के मामले में शुक्रवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने इस वारदात के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके कब्जे से 10 लाख 63 हजार रूपये भी बरामद हुए हैं. खुलासे के दौरान एक चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया कि आरोपियों में दो बदमाश सगे भाई हैं, जो जल्द अमीर बनना चाहते थे. इसके लिए इन्होंने अपराध का रास्ता चुना.