इंदौर।कोरोना कर्फ्यू का पुलिस लगातार सख्ती से पालन करवा रही है. वहीं प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में बढ़ते केसों को लेकर इंदौर आईजी हरिनारयण चारि मिश्र दौरा करने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे. वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इनमें मेडिकल से जुड़े हुए लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. इसकी जांच पड़ताल की जाएगी और आने वाले दिनों में ऐसे मेडिकल संचालकों के लाइसेंस भी निरस्त होंगे.
'पुलिस के काम की होगी समीक्षा'
गुजरात के आसपास के विभिन्न जिलों में सोमवार को इंदौर आईजी अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे. इस दौरान आईजी ने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना महामारी को लेकर एहितयात बरतने के लिए कहा जाएगा. इसके साथ ही उन्हें ग्रामीण इलाकों में कोरोना पर कंट्रोल के लिए विभिन्न तरह के दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि गांवों का दौरा किया जाएगा और पुलिस ग्रामीण इलाकों में किस तरह काम कर रही है, इसकी समीक्षा भी की जाएगी. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे कोरोना पर अंकुश लग सके.
कोरोना रिपोर्ट के बाद ही होगी एमपी में एंट्री
इंदौर आईजी ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमाओं को लेकर एहतियात बरती जा रही है, उसी तर्ज पर आने वाले दिनों में गुजरात की सीमा को लेकर भी एहतियात बरती जाएगी. इसी के साथ वहां से जो भी व्यक्ति मध्य प्रदेश की सीमा में आएगा उसको लेकर एक अलग से भी योजना बनाई जा रही है. इस योजना के तहत वही व्यक्ति मध्य प्रदेश में एंट्री ले सकेगा, जिसके पास कोरोना की रिपोर्ट होगी. इसके लिए वहां एक मेडिकल टीम भी लगाई जाएगी, जो आने वाले लोगों के स्वास्थ्य को चेक करेगी.
रेमडेसिविर को लेकर दिए जाएंगे दिशा निर्देश
रेमडेसिविर के गुजरात कनेक्शन पर आईजी इंदौर ने कहा कि जिस तरह से सीमावर्ती इलाकों से रेमडेसिविर को मध्य प्रदेश की बॉर्डर में पहुंचाया गया और फिर इंदौर तक लाया गया है, इसे लेकर वहां के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए जाएंगे कि गुजरात बॉर्डर से जो भी व्यक्ति मेडिकल से संबंधित उपकरण लेकर आएगा. उसकी जांच पड़ताल की जाए.
अलर्ट जारी कर रही पुलिस