इंदौर।शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में मंदिर में बैठी एक महिला को एक युवक ने झांसा देकर अपने जाल में फंसाया. महिला को सम्मोहित कर बदमाश सोने-चांदी के गहने उतरवाकर फरार हो गया. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार महिला प्रतिदिन की तरह पूजा करने के लिए मंदिर गई थी. जहां पर आए अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुप्त दान करने की बात को लेकर महिला के सोने के गहने उतरवा लिए गए. जब तक महिला कुछ समझ पाती बदमाश फरार हो चुका था.
महिला को बातों में फंसाया :बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के मुताबिक फरियादी शोभा ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में महिला ने बताया कि वह मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए पहुंची थी. तभी वहां पर एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से पहुंचा. उसने खुद को भगवान का भक्त बताते हुए उसे बातों में उलझाया. इसके बाद बदमाश ने महिला से गुप्त दान करने की बात कही. उसने कहा कि वह भी समस्याओं से जूझ रहा है. ये समस्या तभी दूर हो सकती है जब सोने के गहने पर कुछ नगद रुपए रखकर मंदिर को दान करूं.