इंदौर। दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए विकसित हो रही तकनीकी अब दृष्टिहीन बच्चों को भी आत्मनिर्भर बना सकेगी. दरअसल हैदराबाद काकीनाडा के आईआईटीयन सीताराम माटूंगी ने एक ऐसा स्मार्ट विजन ग्लास तैयार किया है जो दृष्टिहीन बच्चों को न केवल आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि पढ़ाई लिखाई से लेकर लोगों को पहचानने के अलावा खतरा होने पर उनकी रक्षा भी करेगा. मध्य प्रदेश में पहली बार इंदौर की संस्था महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ की दृष्टिहीन बालिकाएं इस अत्याधुनिक स्मार्ट विजन ग्लास का उपयोग अपनी आंखों की तरह ही करने जा रही हैं.
स्मार्ट विजन ग्लास की सौगात: दुनिया भर में अलग-अलग कारणों से बढ़ती दृष्टिहीनता और अंधत्व के मद्देनजर 44 फीसदी ऐसे लोग हैं जो देख नहीं सकते. इन तमाम लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नोलॉजी के जरिए देखने और चीजों को पहचान सकने के लिए अब स्मार्ट विजन ग्लास किसी सौगात से कम नहीं है. हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित इस टेक्नोलॉजी का उपयोग इंदौर की महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ की बालिकाएं करने जा रही हैं. संस्था की दृष्टिहीन बालिकाओं को सीताराम माटूंगी की कंपनी एसएचजी टेक्नोलॉजी ने CSR फंड से विजन ग्लास उपलब्ध कराए हैं. जिसके उपयोग के बाद दृष्टिहीन छात्राएं अब न केवल रास्ते में आसानी से चल पा रही हैं, बल्कि क्लास में किताबें पढ़ने से लेकर लोगों को पहचान और उनके आसपास क्या और कैसा है यह स्मार्ट विजन ग्लास और मोबाइल के संयोजन से देख और सुन पा रही हैं.