मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Hungama रैपर किंग के शो में नेता के बेटों ने जमकर मचाया उत्पात, अंदर न जाने देने पर हुआ बवाल

इंदौर में रैपर किंग के शो में अपने दोस्तों के साथ अंदर न जाने देने पर नेता के बेटों ने (indore hungama leader sons) जमकर उत्पात मचाया और लोगों के साथ मारपीट की. उनके इस हंगामे के कारण किंग का शो भी रद करना पड़ा. वहीं दूसरी ओर असहाय दिख रही पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई करने से कतरा रही है.

bjp leader sons create ruckus in rapper king show
रैपर किंग के शो में भाजपा नेता के बेटों ने जमकर मचाया उत्पात

By

Published : Nov 7, 2022, 12:18 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 5:10 PM IST

इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में मौजूद स्काईलाइन होटल में मशहूर रैपर किंग का शो का आयोजन था. उस शो में अंदर जाने और एक युवती के चलते एक नेता के लड़के ने जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट कर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल घटना से संबंधित सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.इस घटना पर एक शिकायती आवेदन भी थाने पर दिया है.

रैपर किंग के शो में नेता के बेटों ने जमकर मचाया उत्पात

बवाल के चलते किंग का शो रद हुआः भाजपा नेता गोलू शुक्ला के बेटों का नाम आए दिन किसी न किसी विवाद में सामने आता रहता है. इसी कड़ी में एक नेता गोलू शुक्ला के बेटे तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में मौजूद एक रिसोर्ट में मुंबई के रैपर किंग अर्पण कुमार का लाइव शो देखने के लिए पहुंचे थे. इस शो में गोलू शुक्ला के बेटे भतीजे और उनके साथियों ने जमकर बवाल किया. चाकूबाजी और मारपीट भी की. जिसके चलते इस पूरे आयोजन को निरस्त करना पड़ा.पूरी घटना इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बाईपास पर स्काइ लाईन की है.

Sheopur: भाजपा नेता के रिसोर्ट में गरबा महोत्सव के नाम पर पूल पार्टी, VHP कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक की एंट्री पर किया हंगामा

अंदर जाने से रोकने पर हुआ हंगामाः बीजेपी के पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष गोलू शुक्ला शुक्ला के लड़के रुद्राक्ष शुक्ला, अजनेश शुक्ला भी उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया. इसके बाद उन्होंने वहां पर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की. घटना को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व बीजेपी विधायक मनोज पटेल के लड़के एवं महेश्वर के पूर्व बीजेपी विधायक राजकुमार मेव के लड़के के द्वारा किया गया था. जिस युवक की पिटाई हुई उसने थाने में आवेदन भी दिया है.

पुलिस ने अभी तक नहीं लिया कोई एक्शनः फिलहाल पुलिस शांति व्यवस्था और मारपीट और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रही है. इंदौर में हुए विवाद के चलते रैपर किंग शो छोड़ चले गए. तेजाजी नगर थाना में शिकायत का आवेदन दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही जानकारी मिली तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची, मगर हंगामा करने वाले फरार हो गए थे. हथियारों का उनके पास किसी किस्म की कोई जानकारी नहीं है. सबसे बड़ी बात यह है कि शो का आयोजन कुछ स्थानीय व्यापारियों और नेताओं ने ही कराया था. फिलहाल पुलिस ने किसी का भी बयान दर्ज नहीं किया है. बाउंसर पर आयोजकों के साथ ही मारपीट करने का आरोप है. थाना इंचार्ज RD कानवा ने इस बारे में कहा है कि उन्हे आवेदन पत्र मिला है और मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल किसी का भी बयान दर्ज नहीं हुआ है.

Last Updated : Nov 7, 2022, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details