इंदौर। पिछले कुछ दिनों से जारी ट्रक ड्राइवर, ट्रांसपोर्टर और कमर्शियल वाहन चालकों की हड़ताल मंगलवार शाम आखिरकार सरकार से बातचीत और सुलह के बाद समाप्त हो गई. लिहाजा मध्य प्रदेश ट्रक एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों ने ट्रक ड्राइवरों से अपने काम पर वापस लौटने की अपील की है. दरअसल हड़ताल के कारण देश भर में पेट्रोल-डीजल समेत सब्जी एवं अन्य सामग्री की आपूर्ति प्रभावित हो रही थी. वही स्कूलों की भी छुट्टी करनी पड़ी थी. इसके अलावा तमाम जरूरी उत्पादों की आपूर्ति और परिवहन रोकने के कारण कई चीजों के भाव कई गुना तक बढ़ गए थे.
अभी लागू नहीं होगा हिट एंड रन कानून: इसके अलावा देश के कई मार्गो पर चक्का जाम और विरोध के चलते आवागमन में भी परेशानी हो रही थी. कई बसों के पहिए ड्राइवर की हड़ताल के कारण थम गए थे. ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टरों के आंदोलन के बाद गृह मंत्रालय ने पहल करते हुए मंगलवार शाम All India Motor Transport Congress के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों को बैठक में आश्वस्त किया कि फिलहाल यह कानून लागू नहीं किया जा रहा है. जब भी कानून लागू होगा उसके पहले ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी.