इंदौर।शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक महीने पहले कार डेकोरेशन का काम करने वाले मोहन यादव पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास दो युवकों द्वारा किया गया था. इस मामले में फरार चल रहे आरोपियो को शहर के एक फाइव स्टार होटल से पार्टी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार मोहन यादव की कार सड़क पर खड़ी थी. इसी दौरान अभी और संस्कार नामक दो युवक अपनी कार लेकर निकले. कार बीच रोड पर खड़ी थी तो उन्होंने उसमें टक्कर मार दी.
कार में टक्कर मारने के बाद विवाद :इसके बाद जब मोहन ने अभी और संस्कार से कार में टक्कर मारने का कारण पूछा तो विवाद हो गया. इसी दौरान अभी और संस्कार कार वापस से लेकर आए और मोहन पर चढ़ाकर वहां से भागने लगे. यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया. दोनों आरोपी लगातार फरार चल रहे थे. पुलिस को देर रात सूचना मिली कि आरोपी इंदौर शहर के फाइव स्टार मैरियट होटल में बैठकर शराब पार्टी कर रहे हैं.