इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र के बायपास पर ओमेक्स सिटी के सामने सड़क किनारे ट्रक खड़ा था. इसी दौरान महू की ओर से एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर कहीं जा रहे थे. देर रात सड़क के किनारे पर खड़े ट्रक को वह नहीं देख पाए और जब तक ट्रक उन्हें दिखा, तब तक बाइक ट्रक में घुस चुकी थी. आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
Indore Road Accident : रोड पर खड़े ट्रक में घुस गई तेज रफ्तार से आ रही बाइक, तीन लोगों की मौके पर मौत - तीन लोगों की मौके पर मौत
इंदौर में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. शहर के बायपास रोड पर हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक की टक्कर से ये हादसा हुआ. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. Indore Indore Road Accident, Indore High speed bike, Accident bike truck, Three people died on spot
![Indore Road Accident : रोड पर खड़े ट्रक में घुस गई तेज रफ्तार से आ रही बाइक, तीन लोगों की मौके पर मौत Indore Road Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16512398-thumbnail-3x2-acd-aspera.jpg)
रात में ट्रक नहीं देख पाया बाइक चालक :बताया जाता है कि बाइक की स्पीड भी काफी तेज थी. इस कारण युवक बाइक चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और सीधे पीछे से ट्रक में घुस गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में रितेश यादव और राजा यादव हैं. रितेश यादव महू वेटेनरी कॉलेज में डॉक्टर था. जबकि राजा यादव वेटेनरी कॉलेज में ही काम करते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि तेज रफ्तार के कारण इंदौर में इस तरह के हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं. Indore Indore Road Accident, Indore High speed bike, Accident bike truck, Three people died on spot