इंदौर। हाई कोर्ट में एनवीडीए के कर्मचारी ओमप्रकाश और बाबूजी ने पांचवें व छठे वेतनमान का लाभ नहीं मिलने को लेकर एडवोकेट मनीष यादव के माध्यम से याचिका लगाई. याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एनवीडीए को आदेश के पालन करने के निर्देश दिए. लेकिन 3 साल पहले भुगतान को लेकर जो आदेश कोर्ट ने दिए थे, उस पर अभी तक पालन नहीं किया गया. इसी को लेकर अवमानना याचिका कोर्ट में लगाई गई. कोर्ट ने इस दौरान सुनवाई करते हुए एनवीडीए के उच्च अधिकारियों पर सख्त टिप्पणी की.
अफसरों का वेतन रुकना चाहिए :कोर्ट ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो कर्मचारी 30 साल से नौकरी कर रहे हैं, उनका दर्द बड़े अधिकारियों को महसूस नहीं हो रहा है. कायदे से इनका वेतन रोका जाना चाहिए. कोर्ट ने वाइस चेयरमैन और सचिव को हाजिर होने के आदेश भी दिए. जस्टिस विवेक रूसिया ने अफसरों पर सख्त टिप्पणी की है. साथ ही एनवीडीए के वाइस चेयरमैन एसएन मिश्रा, उपसचिव वर्षा सोलंकी को तलब किया है. जिस प्रकार कोर्ट ने सख्त रुख दिखाया है, उससे एनवीडीए के अफसरों में हड़कंप है.