इंदौर।एकता कपूर के द्वारा पिछले दिनों एक वेब सीरीज जारी किया गया था, जिसमें सेना का अपमान होता हुआ बताया गया था. जिसके बाद उस वेब सीरीज के आधार पर इंदौर के अन्नपूर्णा पुलिस को एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी और शिकायत के आधार पर एकता कपूर सहित अन्य लोगों पर अन्नपूर्णा थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी.
एकता कपूर की याचिका खारिज, वेब सीरीज में मिलिट्री का अपमान करने का आरोप - वेब सीरीज में मिलिट्री का अपमान
मशहूर फिल्म और टेलीविजन शो निर्माता निर्देशक एकता कपूर के खिलाफ दर्ज FIR के मामले पर हाईकोर्ट इंदौर खंडपीठ में उन्होंने एक याचिका लगाई थी. इस याचिका पर बुधवार को इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें हाईकोर्ट ने एकता की ओर से लगी याचिका को निरस्त करके FIR को यथावत रखा है.
इस पूरे मामले की जानकारी जब एकता कपूर को लगी तो उन्होंने एफआईआर निरस्त करने को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई थी, जिसमें बुधवार को इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और सुनवाई के बाद इंदौर हाईकोर्ट ने एकता की ओर से लगी याचिका को निरस्त कर FIR को यथावत रखा है.
दरअसल, पिछले दिनों अन्नपूर्णा थाना पुलिस को एक शिकायतकर्ता ने एकता कपूर की वेब सीरीज की शिकायत करते हुए कहा था कि एकता कपूर के द्वारा मिलिट्री का अपमान किया जा रहा है. वहीं जो वेब सीरीज उन्होंने जारी की है, उसमें जमकर अश्लीलता भी परोसी जा रही है. जिसके कारण लोगों की भावनाओं को काफी ठेस पहुंची है. और इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत पर इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने तकरीबन चार महीने पहले कई धाराओं में वेब सीरीज बनाने वाली एकता कपूर सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था.
इस बात की जानकारी जैसे ही एकता कपूर को लगी उन्होंने अपने वकील के माध्यम से इंदौर हाईकोर्ट में एफआईआर निरस्त करने के लेकर एक याचिका लगा दी थी. याचिका के माध्यम से एकता कपूर ने कोर्ट के सामने कई तरह के तर्क प्रस्तुत किए थे. लेकिन पिछले दिनों दशहरे पर पूरे मामले की सुनवाई हुई थी और सुनवाई के बाद FIR निरस्त करने को लेकर आदेश को सुरक्षित रख लिया गया था. फिलहाल, अब देखना होगा कि जिस तरह से एकता कपूर की याचिका को कोर्ट ने निरस्त किया है, उसके बाद इंदौर के अन्नपूर्णा पुलिस एकता कपूर के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करती है.