इंदौर।इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है. अधिवक्ता लगातार चुनाव को लेकर तैयारी करने में जुटे हुए हैं. इस बार अध्यक्ष पद को लेकर काफी रस्साकसी नजर आ रही है. इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव बुधवार को होना है, लेकिन उससे पहले ही हाई कोर्ट में चुनावी माहौल नजर आ रहा है. जहां इस बार 1804 अधिवक्ता मतदाता अपना वोट करेंगे तो वही चुनाव में नौ पदों के लिए चुनाव लड़े जा रहे हैं.
ये हैं मुद्दे :इस बार अध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव के पद को लेकर भी अधिवक्ता अपनी लामबंदी में लगे हैं. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सीनियर अधिवक्ता अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि वह अधिवक्ताओं के हित में अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने के लिए खड़े हुए हैं. जहां अधिवक्ताओं के लिए हाइराईज बिल्डिंग, बड़ी पार्किंग, मीटिंग हॉल, मामले की जल्दी सुनवाई जैसे मुद्दे हैं.