इंदौर।राउंड टेबल 242 नामक संस्था के जरिए शहर के शासकीय स्कूलों में उन कक्षाओं को अपग्रेड किया जा रहा है, जो छात्राओं की पढ़ाई लिखाई के हिसाब से उन्नत नहीं हैं. इसी क्रम में इंदौर में 24वां क्लासरूम तैयार किया गया. गौरतलब है बीते 8 सालों में इस संस्था द्वारा दान राशि और सीएसआर फंड से कई कक्षाएं अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के साथ अपग्रेड की गई हैं. नए क्लासरूम में 160 लड़कियां हर साल उन्नत संसाधनों के साथ शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी. हालांकि स्कूल में 1400 छात्राओं के बैठने और पढ़ने की क्षमता है. उनके लिए भी क्लासरूम विकसित किए जाएंगे.
सर्वसुविधा युक्त क्लासरूम :इंदौर राउंड टेबल 242 के चेयरमैन डॉ.श्रेयस बंसल ने बताया कि बड़ा गणपति स्थित शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बड़ी संख्या में सामान्य परिवारों की बच्चियां शिक्षा ग्रहण करने आती हैं. उनकी सुविधा को देखते हुए इंदौर राउंड टेबल 242 द्वारा यहां चार सर्वसुविधा युक्त क्लासरूम बनाने का निर्णय लिया गया. लगभग 45 लाख रुपए की लागत से इन क्लास रूम का निर्माण हुआ. साथ ही छात्राओं की सुविधा के लिए यहां पर टॉयलेट ब्लॉक भी बनाए गए. नई क्लास का इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं क्षेत्रीय विधायक संजय शुक्ला द्वारा किया गया.