इंदौर। अवैध शराब बनाने-बेचने की शिकायत पर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि दोनों मारपीट करने लगे, इसी दौरान स्वास्थ्य सर्वे कर रही मेडिकल टीम की तीन महिलाएं वहां पहुंच गईं और मारपीट का वीडियो बनाने लगीं, तभी आरोपी स्वास्थ विभाग की टीम पर टूट पड़ा क्योंकि उसे लगा कि महिलाएं उसका वीडियो बना रहा हैं, जिसे पुलिस को दे देगी तो उसके लिए मुसीबत हो जाएगी, आरोपी ने महिला का मोबाइल भी तोड़ दिया. पुलिस ने तुरंत करवाई कर आरोपी को गिफ्तार कर लिया है.
इंदौर में फिर मेडिकल टीम पर हमला, सर्वे करने पहुंची थी टीम
इंदौर में सर्वे कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम पर एक बार फिर हमला हुआ है. हालांकि, ये हमला जानबूझकर नहीं किया गया है, बल्कि वीडियो बनाने के शक में आरोपी ने महिला स्वास्थ्यकर्मी पर हमला कर दिया.
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर रही थी. इसी दौरान दो पड़ोसियों में आपसी विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि इलाके में अवैध शराब बेचने वाले आरोपी पारस ने चाकू से लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें 3 लोग घायल हो गए. इस दौरान इलाके में सर्वे कर रही मेडिकल स्टाफ को मोबाइल चलाता देख आरोपी ने महिला से मोबाइल छीन लिया और उसे तोड़ दिया. इसके बाद बदमाश ने महिला से भी मारपीट की, जिसके बाद जैसे तैसे खुद को बचाकर महिलाएं पलासिया थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पारस को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें आरोपी पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने सहित दूसरी धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. जिस प्रकार से शहर में सख्ती की बात पुलिस द्वारा कही जा रही थी, उसके बावजूद इलाके में अवैध शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है. इससे पहले भी जांच करने गई स्वास्थ्य टीम पर हमला हुआ था. तब दो महिला स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गईं थी. दोनों महिलाए इलाज के बाद दूसरे दिन फिर ड्यूटी पर पहुंच गईं थी.