मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब ट्रेन में आपके साथ चलेगा पुलिस थाना, कोई भी घटना हुई तो तत्काल होगी शिकायत

इंदौर जीआरपी ने एक अनूठी पहल करते हुए ट्रेन में ही चलित थाने (Mobile Police Station) की शुरुआत की है. ट्रेन में यात्री के साथ कोई घटना होती है, तो इस थाने में तत्काल शिकायत कर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Indore GRP started mobile police station in train
इंदौर जीआरपी ने ट्रेन में शुरू किया चलित थाना

By

Published : Aug 22, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 3:59 PM IST

इंदौर। अगर आपके साथ ट्रेन में यात्रा करते समय कोई हादसा होता या सामान चोरी हो जाता है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको सिर्फ मोबाइल में GRP MP हेल्प एप्लीकेशन या फिर डायल 100 पर इसकी शिकायत करनी होगी. इसके अलावा आप टीटी को भी सूचना दे सकते हैं. ऐसा करते ही जीआरपी के जवान आपके पास पहुंचेंगे और आपकी FIR दर्ज कर उसकी एक कॉपी आपको दे देंगे. इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इंदौर के 40 जवानों को GRP पुलिस ट्रेनिंग दे रही है.

इंदौर जीआरपी ने ट्रेन में शुरू किया चलित थाना

GRP ने एक युवक की दर्ज की शिकायत

रेलवे पुलिस जवानों ने इंदौर-प्रयागराज एक्सप्रेस में इसका Mobile Police का लाइव डेमोंस्ट्रेशन किया. जहां रेलवे अधिकारियों सहित सभी हेड कॉन्स्टेबल ने रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों से उनकी समस्या जानी. एक व्यक्ति की FIR भी दर्ज की. यात्री अंकित गुप्ता जो महू से देवास के लिए जा रही थी. इंदौर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के आगे उनका मोबाइल कहीं गिर गया. जिसके बाद उन्होंने तुरंत जीआरपी के जवान को सूचना दी.

ये क्या कर बैठे मंत्री ! जीवित सैनिक को पहुंच गए श्रद्धांजलि देने

सूचना के बाद क्विक इंफॉर्मेशन रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और अंकित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की. टीम ने उनसे कहा कि घटना के बाद आपको रेलवे की तरफ से फोन आएगा. जिस जगह आपका मोबाइल खोया है, उस थाने पुलिस आपसे संपर्क करेगी.

यात्रियों ने की पहल की सराहना

इंदौर से पटना जा रही ट्रेन में रेलवे थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने कई युवतियों और महिलाओं को इस एप्लीकेशन को मोबाइल में इंस्टॉल करने को कहा. गायत्री सोनी के कहने पर कई यात्रियों ने कहा कि पहली बार उन्हें यह जानकारी मिल रही है. यह काफी अच्छी एप्लीकेशन है, जब भी हम अकेले सफर करेंगे, तो अपने आप को और सहज महसूस करेंगे.

क्या आप जानते हैं CM शिवराज की इन बहनों को, मुख्यमंत्री ने इन्हें क्या वचन दिया

पिछले दिनों हुई घटना से लिया सबक

वर्तमान में इंदौर, जबलपुर और भोपाल के तीनों यूनिट के कॉन्स्टेबल, जो हाल ही में हेड कॉन्स्टेबल बने हैं. उनका एक बैच इंदौर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में इस चलित FIR की ट्रेनिंग ले रहा है. पिछले दिनों कई ट्रेनो में बदमाशों ने लूट सहित चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. उन्ही घटनाओं से सबक लेते हुए जीआरपी ने इस अनूठी पहल की शुरुआत की.

- राकेश खाका, एडिशनल एसपी, GRP

Last Updated : Aug 22, 2021, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details