मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के नामी स्कूलों की तरह होगा इंदौर के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प, जानें क्या होंगी सुविधाएं - cm rise school in mp

बीजेपी विधायक (MLA Akash Vijayvargiya) ने इंदौर की सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज पर विकसित करने की बात कही है. आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि सरकारी स्कूलों की होती जर्जर स्थिति है को देखते हुए स्कूलों के कायाकल्प का संकल्प लिया है.

BJP MLA Akash Vijayvargiya
इंदौर के सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प

By

Published : Jan 2, 2023, 10:47 PM IST

इंदौर के सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प

इंदौर। भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) ने नए साल में अपनी विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह ही अपग्रेड कर बच्चों को सौंपने का संकल्प किया है. जिसके तहत हर स्कूल में 2 लाख 50 हजार से 3 करोड़ रुपए के कार्य होंगे. इसके अलावा कंप्यूटर फर्नीचर एलसीडी प्रोजेक्टर खेल सुविधाएं भी विकसित होंगी. इतना ही नहीं स्कूलों को अपडेट करने के बाद स्कूलों की देखभाल की जिम्मेदारी बच्चों के अभिभावकों को मिलेगी, जो अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल कराएंगे. हाल ही में सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह ही विकसित करने के अभियान की शुरुआत पगनिस पागा स्थित शासकीय स्कूल से की गई थी, जिसे ढाई करोड़ में संवारा जा रहा है.

स्कूलों का होगा कायाकल्प: विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर नगर निगम के साथ मिलकर पहले चरण में इंदौर की क्षेत्र क्रमांक 3 विधानसभा के 6 स्कूलों के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया है. जिसमें भवन के अलावा तमाम कक्षाओं फर्नीचर एवं लाइब्रेरी को आधुनिक एवं नया रूप दिया जा रहा है, इसके अलावा चिन्हित स्कूलों को प्राइवेट आर्किटेक्ट और इंजीनियरों की मदद से नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. जिनमें आधुनिक खेल मैदानों के अलावा स्मार्ट क्लास, स्मार्ट लाइव प्रशिक्षित टीचर, रीक्रिएशन लाइब्रेरी, कंप्यूटर लाइब्रेरी और अन्य तमाम शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.

दिल्ली बड़े स्कूलों के संचालक देंगे प्रशिक्षण: विधानसभा क्षेत्र के हर स्कूल में 5 कंप्यूटर फर्नीचर एलसीडी प्रोजेक्ट और बच्चों के खेलने के लिए ट्रेन पोलिंग निशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं. इसके अलावा हर सरकारी स्कूल के 1 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा. जो निजी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा व्यवस्था को अपने-अपने स्कूलों में अपडेट भी करेगा. आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर के शासकीय स्कूलों को निजी स्कूलों से भी बेहतर बनाया जा सके, उसके लिए इंदौर के दिल्ली कॉलेज एमराल्ड हाइट्स कॉलेज जैसे निजी स्कूलों के संचालकों को बुलाकर उनकी शासकीय स्कूलों को तैयार करने वाले कंसलटेंट के साथ बैठक कर आ रहे हैं. इसके अलावा इस अभियान में शहर के समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों को भी जोड़ रहे हैं. जिससे कि स्कूलों में तमाम शैक्षणिक संसाधन अत्याधुनिक और आज की शैक्षणिक जरूरतों के हिसाब से विकसित किया जा सके.

Bhind CM Rise School: आधुनिक होगी पढ़ाई, विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा इंफ्रास्ट्रक्चर, जानिए कैसा होगा सीएम राइज स्कूल का स्तर

इंदौर में सीएम राइज स्कूल:राज्य शासन ने इंदौर में करीब 2 सीएम राइजिंग स्कूल तैयार करने की घोषणा की है. इसमें शहर का मल्हार आश्रम स्कूल सबसे प्रमुख रहेगा. मल्हार आश्रम स्कूल को करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से संवारा जा रहा है. जिसमें स्मार्ट क्लास स्मार्ट लाइव के अलावा स्विमिंग पूल और निजी स्कूलों की तरह ही तमाम तरह की सेक्शन सुविधाएं होंगी. इसके अलावा इस स्कूल में खेल मैदान और अलग-अलग खेलों के हिसाब से स्पोर्ट्स कॉपलेक्स भी विकसित किया जाएगा. साथ ही यहां के शिक्षकों को सीएम राइस स्कूल के स्तर की ट्रेनिंग दी जा कर अपग्रेड किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details