मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुबई से इंदौर आई फ्लाइट के यात्री से सोना जब्त, तस्करी के तरीके देखकर हैरान हो जाएंगे आप - सोना तस्करी के हैरान करने वाले तरीके

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने 19 लाख रुपए से अधिक का सोना जब्त किया है. इस सोने को यात्री छुपाकर लाया था. सोने को इंदौर से अन्य जगहों पर ठिकाने लगाया जाना था, लेकिन उसके पहले ही कस्टम विभाग द्वारा कार्रवाई कर दी गई. Indore gold smuggling

Indore gold smuggling
दुबई से इंदौर आई फ्लाइट के यात्री से सोना जब्त

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 11:22 AM IST

इंदौर।इंदौर कस्टम विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक यात्री दिल्ली का रहने वाला है. वह दुबई फ्लाइट से इंदौर एयरपोर्ट पर लाखों रुपए कीमत का सोना अवैध तरीके से लेकर आने वाला है. इसी सूचना के आधार पर कस्टम विभाग ने इंदौर एयरपोर्ट पर जब देर रात दुबई से फ्लाइट आई तो एक यात्री की जांच पड़ताल की. इसी दौरान यात्री के पास कस्टम विभाग को 352 ग्राम सोना मिला. पकड़े गए यात्री द्वारा सोने को इस तरह से छुपाकर लाया गया था कि वह आमतौर पर जांच में पकड़ में नहीं आ पाता. Indore gold smuggling

दिल्ली का है यात्री :कस्टम विभाग ने जब काफी बारीकी से ने जांच पड़ताल की तो दिल्ली के रहने वाले यात्री के पास बॉल पेन, ईयर पॉड, चार्जर, ब्रेसलेट अंगूठी तक में उसने अलग-अलग तरह से सोना छुपा रखा था. फिलहाल इस पूरे ही मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. पकड़े गए दिल्ली के रहने वाले यात्री के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. सोने की कीमत 19 लाख 27 हजार रुपए के आसपास आंकी जा रही है. यात्री से पूछताछ की जा रही है. ये जानने की कोशिश की जा रही है कि ये सोना वह किसे खपाने वाला था. Indore gold smuggling

ALSO READ:

दुबई से सोने की तस्करी :बता दें कि दुबई से इंदौर आने वाली फ्लाइट में कई यात्रियों के पास पहले भी कस्टम विभाग ने अवैध तरीके से सोना लाने के मामले में कार्रवाई की है. दुबई से सोना तस्करी की आशंका में कस्टम विभाग लगातार पैनी नजर बनाए रखता है. अब तक कई बार ऐसे मामले पकड़े जा चुके हैं. यात्री विभिन्न तरीकों से दुबई से छुपाकर सोना लाते हैं. एयरपोर्ट पर इतनी सघन चेकिंग के बाद भी यात्री इस प्रकार की रिस्क लेने से बिल्कुल नहीं हिचक रहे हैं. Indore gold smuggling

ABOUT THE AUTHOR

...view details