इंदौर।इंदौर कस्टम विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक यात्री दिल्ली का रहने वाला है. वह दुबई फ्लाइट से इंदौर एयरपोर्ट पर लाखों रुपए कीमत का सोना अवैध तरीके से लेकर आने वाला है. इसी सूचना के आधार पर कस्टम विभाग ने इंदौर एयरपोर्ट पर जब देर रात दुबई से फ्लाइट आई तो एक यात्री की जांच पड़ताल की. इसी दौरान यात्री के पास कस्टम विभाग को 352 ग्राम सोना मिला. पकड़े गए यात्री द्वारा सोने को इस तरह से छुपाकर लाया गया था कि वह आमतौर पर जांच में पकड़ में नहीं आ पाता. Indore gold smuggling
दिल्ली का है यात्री :कस्टम विभाग ने जब काफी बारीकी से ने जांच पड़ताल की तो दिल्ली के रहने वाले यात्री के पास बॉल पेन, ईयर पॉड, चार्जर, ब्रेसलेट अंगूठी तक में उसने अलग-अलग तरह से सोना छुपा रखा था. फिलहाल इस पूरे ही मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. पकड़े गए दिल्ली के रहने वाले यात्री के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. सोने की कीमत 19 लाख 27 हजार रुपए के आसपास आंकी जा रही है. यात्री से पूछताछ की जा रही है. ये जानने की कोशिश की जा रही है कि ये सोना वह किसे खपाने वाला था. Indore gold smuggling