इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक युवती को बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया. युवती के पिता ने पड़ोसी युवक पर बेटी को राजस्थान ले जाकर बेचने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने चार लोगों पर मानव तस्करी का केस दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी आरोपी बढ़ सकते हैं. (human trafficking in indore)
पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
चंदन नगर थाना पुलिस ने बताया कि राजस्थान में युवती को बेचने के मामले में पुलिस ने अंकित निवासी ग्राम बोरिया, समरथ पाटीदार, लवकुश, अभिषेक निवासी ग्राम असोडा बांसवाड़ा और सरोज उर्फ ईशू निवासी उज्जैन के खिलाफ केस दर्ज किया है. अंकित और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. आरोपियों से पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं. उनकी तलाश की जा रही है. (indore girl sold in rajasthan)
काम के बहाने राजस्थान ले गया आरोपी
युवती के माता-पिता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि आरोपी अंकित उनका पड़ोसी है. 16 फरवरी को वह घर आया और बेटी को कैटरिंग के काम के बहाने अपने साथ उज्जैन ले गया. इसके बाद कई दिनों तक बेटी नहीं लौटी. जब उसकी तलाश की, तो पता चला कि अंकित ने बेटी को राजस्थान के बांसवाड़ा में अशोक पाटीदार को ढाई लाख रुपये में बेच दिया है और अशोक ने उससे शादी कर ली है. (indore police investigation)