इंदौर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार महिला संबंधी अपराधों के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में दो और मामले सामने आए हैं. इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक चालीस वर्षीय महिला के साथ में काम करने वाले एक सहकर्मी ने रेप की घटना को अंजाम दिया. वहीं दूसरा मामला विजय नगर क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल दोनों पीड़िता ने अपने-अपने मामलों में पुलिस को शिकायत की है. जहाँ द्वारिकापुरी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, तो वहीं विजय नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इंदौर में रेप के दो मामले सामने आए आत्महत्या की धमकी देकर सहकर्मी से करता रहा रेप
द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि चालीस साल की एक महिला टेली शॉपिंग में नौकरी करती है. यहां राहुल शिंदे नाम का युवक भी महिला के साथ में नौकरी करता था. राहुल ने महिला को धमकाकर पहले उसके साथ रेप किया. बाद में इमोशनल तरीके से महिला को ब्लैकमेल कर रेप करता रहा. वह महिला से कहता था कि अगर वह उसका कहना नहीं मानेगी तो वह आत्महत्या कर लेगा, जिसकी जिम्मेदार महिला और उसका पति होगा. कुछ दिनों तक तो महिला सहती रही लेकिन बाद में पुलिस के पास पहुंची और पूरे मामले में राहुल के खिलाफ रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया.
स्मैक के साथ तीन युवतियां गिरफ्तार: फ्लैट में चल रही थी नशा पार्टी
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
विजयनगर पुलिस ने राजेश अधिकारी को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. राजेश विजयनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था. उसकी देवास जिले की रहने वाली एक युवती से दोस्ती की. दोनों तीन-चार साल साथ में रहते थे. इसके बाद राजेश गांव चला गया. जहां पर उसने शादी कर ली. युवती को इसकी भनक लग गई. उसने राजेश को फोन लगाकर शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. आरोपी ने कहा कि अब हम तुम्हारी दूसरी शादी करा देंगे. उसके रिश्तेदारों ने भी महिला से बात की और कहा कि पुरानी बातों को भूल जाओ. महिला विजय नगर थाने पहुंची और टीआई को हकीकत बताई. उन्होंने थाने से ही राजेश और उसके रिश्तेदारों को फोन लगवाया, वह गांव में थे. महिला ने फोन पर कहा कि इंदौर आ जाओ और मेरी दूसरी शादी करवा दो. राजेश जैसे ही इंदौर पहुंचा, तो युवती के साथ पुलिसवालों भी मौजूद थे. वो उसे थाने लेकर गए और जिसके बाद आरोपी को रेप के केस में गिरफ्तार कर लिया गया.
फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. एक ओर विजयनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं द्वारकापुरी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.