इंदौर।स्वच्छता में पांचवी बार नंबर वन बनने के लिए इंदौर ने एक बार फिर से तैयारी शुरू कर दी है. लगातार चल रही लापरवाही को देखते हुए इंदौर नगर निगम आयुक्त ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को मैदान में रहने के निर्देश दिए हैं. चुनाव और उसके बाद दिवाली के त्योहार के चलते इंदौर की स्वच्छता में ढिलाई देखी जा रही थी, जिसके बाद निगमायुक्त ने अधिकारियों को यह निर्देश जारी किए हैं. पांचवी बार नंबर वन बनने का दावा इंदौर नगर निगम एक बार फिर से कर रहा है, इसके लिए अब अधिकारियों पर भी सख्ती दिखाई जा रही है.
वन बनने की तैयारी में जुटा इंदौर देश में स्वच्छता को लेकर लगातार चार बार नंबर वन रहने के बाद अब इंदौर नगर निगम ने स्वच्छता में पांचवीं बार नंबर वन बनने की तैयारी शुरू कर दी है. पांचवी बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में नियमों को और कड़ा किया गया है. इन नियमों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए, इसके लिए भी नगर निगम खास ध्यान रख रहा है. जिसके लिए अब अधिकारियों को अपने कार्यालयों को छोड़ मैदान में रहने के निर्देश दिए गए हैं और स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कामों पर सतत निगरानी रखने के आदेश निगमायुक्त ने दिए हैं.
जीरो वेस्ट और होम कंपोस्टिंग पर रखनी होगी अधिकारियों को नजर
स्वच्छता सर्वेक्षण में जीरो वेस्ट और फॉर्म कंपोस्टिंग के खास अंक मिलने वाले हैं इन अंकों को पाने के लिए निगमायुक्त ने अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में अधिक से अधिक होम कंपोस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए मैदान में उतारा है. इंदौर शहर के कई वार्डों में जीरो वेस्ट वार्ड बनने की प्रतियोगिता भी चल रही है, इस प्रतियोगिता में किसी तरह की ढिलाई न हो और समय से सभी वार्ड जीरोवेस्ट हो पाए इसके लिए भी नगर निगम काम कर रहा है, हालांकि दिवाली के त्यौहार के चलते इन कामों में ढिलाई देखी जा रही थी, जिसके बाद अब त्यौहार खत्म होने पर एक बार फिर अधिकारियों को सुबह से ही मैदान में उतरने के निर्देश जारी किए गए हैं.
स्मार्ट सिटी के कामों में पिछड़ चुका है इंदौर, अब स्वच्छता सर्वेक्षण की है बारी
स्मार्ट सिटी मिशन बैंकिंग की जारी हुई लिस्ट में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल दूसरे स्थान पर है, जबकि इंदौर चौथे स्थान पर है. स्मार्ट सिटी के कामों में बिछड़ने के बाद अब इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण को गंभीरता से ले रहा है. यही कारण है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अधिकारियों को उनके विभागों में लगातार निगरानी रखने के आदेश भी दिए गए हैं, वहीं सफाई कर्मचारियों को भी नियमित ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया है.
स्वच्छता सर्वेक्षण में सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय दल जल्द ही इंदौर पहुंचने वाला है. केंद्रीय दल के इंदौर पहुंचने से पहले नगर निगम किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है, ताकि एक बार फिर से पांचवी बार स्वच्छता में नंबर वन बना जा सके.