इंदौर। पति द्वारा गैंगरेप और दरिंदगी के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पत्नी के साथ गैंगरेप (Indore gangrape case) और अमानवीयता करने वाले मुख्य आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा की गिरफ्तारी के बाद उसकी पहली पत्नी भी सामने आई. वहीं खबर है कि इसने एक और शादी भी कर रखी है, यानी पीड़िता के साथ इसकी तीसरी शादी थी. इतना ही नहीं अय्याश मिजाज वाला आरोपी राजेस चौथी शादी करने की तैयारी में भी था. थाईलैंड की एक युवती से ये बराबर संपर्क में था.
इंदौर का हैवान पति साथियों संग गिरफ्तार, अय्याशी का अड्डा बना फार्म हाउस भी जमींदोज
इंदौर गैंगरेपः तीन शादियां कर चुका था आरोपी, थाइलैंड की युवती से चौथी शादी की थी तैयारी - इंदौर क्राइम न्यूज
इंदौर में अपनी ही पत्नी के साथ दुष्कर्म करनेवाले और नौकर व दोस्तों से गैंगरेप (Indore gangrape case) कराने वाले बिल्डर राजेश विश्वकर्मा को लेकर नया खुलासा हुआ है. राजेश ने पहले से एक नहीं दो शादियां कर रखी थी, और पीड़िता के साथ उसकी तीसरी शादी हुई है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है. वहीं आरोपी थाईलैंड की एक युवती के साथ चौथी शादी करने की तैयारी में था.
थाईलैंड की युवती से करने वाला था चौथी शादी (prepared for fourth marriage with a Thai girl)
बता दे इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया में फॉर्म हाउस में गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पति राजेश विश्वकर्मा को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. खबर है कि आरोपी ने पहले से दो शादियां कर रखी थी, लेकिन उसकी दूसरी पत्नी फिलहाल किसी के सामने नहीं आई है. फिर उसने छत्तीसगढ़ की युवती से विवाह किया और आरोपी अब चौथी शादी की तैयारी में था. वो थाईलैंड की एक युवती से शादी करने वाला था. थाईलैंड की युवती से आरोपी वीडियो कॉल और व्हाट्सएप चैटिंग के माध्यम से लगातार संपर्क में था, और जल्द ही दोनों की शादी होनेवाली थी. लेकिन इससे पहले पीड़िता ने थाने में शिकायत कर दी और इस घिनौने खेल का पर्दाफाश हो गया.
पूर्व मंत्री से भी था विवाद
साथ ही यह भी बात सामने आई है कि नागदा में आरोपी का पूर्व मंत्री से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उसके बाद ही उसके पिता ने इंदौर के मांगलिया में फार्म हाउस बनवा कर दे दिया था. उसके बाद से ही राजेश विश्वकर्मा इंदौर में ही रह रहा था, क्योंकि पिता के पास काफी संपत्ति थी और उनमें से ही कुछ संपत्तियों को लगातार वह अपनी बुरी आदतों के कारण बेचकर अपना गुजर बसर कर रहा था. इस बात को लेकर पिता और पुत्र में विवाद होते थे और उसके बाद पिता ने राजेश को घर से निकाल कर मांगलिया में फार्म हाउस बनवा कर दिया था, इसके बाद से राजेश मांगलिया में ही रह रहा था.
इंदौर गैंगरेपः अय्याशी के अड्डे ने खोले कई राज, हर रोज होती थी न्यूड पार्टी, देखें सर्च ऑपरेशन में पुलिस को क्या क्या मिला
क्या था मामला
बता दें कि बिल्डर राजेश विश्वकर्मा मूल रूप से नागदा का रहनेवाला है. उसने एक मेट्रीमोनियल साइट (marriage on metrimonial site in indore) के जरिए छत्तीसगढ़ की 32 वर्षीय युवती से शादी की. शादी के बाद वह उसे अपने फार्म हाउस पर ले आया. आरोपी ने अपनी ही जीवन साथी को करीब डेढ़ महीने फार्म हॉउस में बंधक बनाकर रखा और युवती के साथ रेप करता रहा. यही नहीं उसने पीड़िता को अपने दोस्तों और नौकर को भी परोसा. बार-बार सभी आरोपियों ने मिलकर पीड़िता के साथ गैंगरेप किया (crime aganist women in MP).