इंदौर (PTI)।मध्य प्रदेश के इंदौर में होने वाली जी-20 बैठक के मद्देनजर पुलिस ने 19 से 22 जुलाई तक ड्रोन और अन्य मानव रहित हवाई वाहनों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. जिन होटलों में वीआईपी रुकेंगे वहां पर ड्रोन के साथ ही पुलिसकर्मियों के द्वारा निगरानी रखी जाएगी.
ड्रोन औरयूएवी प्रतिबंध:पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने कहा कि "जी20 बैठक स्थल, होटल जहां प्रतिनिधि ठहरेंगे. 3 किलोमीटर के दायरे में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत ड्रोन, मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) और अन्य वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही अन्य चिह्नित स्थान भी. बैठक में भाग लेने वाले लगभग 150 घरेलू और विदेशी प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबंध 19 से 22 जुलाई तक रहेगा. सुरक्षा के लिए 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं." अधिकारियों के अनुसार, G20 कार्यक्रम के पहले दो दिनों में चौथे रोजगार कार्य समूह की बैठकें होंगी. जबकि तीसरे दिन सदस्य देशों के श्रम और रोजगार मंत्री बैठक करेंगे."