मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Love Jihad : सोशल मीडिया पर हिंदू युवक बनकर युवती से दोस्ती, फिर करने लगा ब्लैकमेल, लव जेहाद का केस दर्ज - लव जेहाद का केस दर्ज

इंदौर में लव जेहाद का एक और मामला सामने आया है. एक युवक ने नाम बदलकर युवती से दोस्ती की और उसके बाद उसका धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हिंदू संगठनों के दबाव में पुलिस ने कार्रवाई की. युवक ने युवती के फोटो वायरल करने की धमकी दी थी. (Indore love jihad) (Friendship girl by cheating) (Friendship becoming Hindu youth) (Blackmailing to girl)

Indore Love Jihad
इंदौर में लव जेहाद

By

Published : Nov 4, 2022, 4:06 PM IST

इंदौर। हीरानगर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर लव जेहाद का मामला दर्ज किया है. आरोपी लड़के ने हिंदू नाम यशु बताकर लड़की से दोस्ती की. बाद में उससे गंदी हरकत करने लग गया. वह लड़की पर मुस्लिम धर्म अपनाने का भी दबाव बना रहा था. हिंदू संगठन के दबाव के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

हिंदू बताकर लड़की को फंसाया :हीरा नगर थाना प्रभारी दिलीप पुरी के मुताबिक यासीन शेख जिंसी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. दरअसल, 17 साल की एक लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपी से सोशल मीडिया पर यशु नाम से दोस्ती हुई. आरोपी ने खुद को हिंदू बताकर लड़की को झांसे में लिया. बाद में वह उससे अश्लील हरकत करने लगा. लड़की डिप्रेशन में चली गई. लड़की के कुछ निजी फोटो भी आरोपी ने ले लिए थे.

युवक ने हिन्दू नाम रखकर पहले की दोस्ती फिर शादी, असलियत जानकर अब थाने पहुंची पीड़िता

फोटो वायरल करने की धमकी :लड़की के फोटो वायरल करने की धमकी देकर वह ब्लैकमेल भी कर रहा था. इस मामले को लेकर हिंदू संगठन के लोगों को जब पूरे मामले की जानकारी लगी तो आरोपी लड़के को पकड़ कर थाने ले गए. उसके खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के साथ ही छेड़छाड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया गया.पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Indore love jihad) (Friendship girl by cheating) (Friendship becoming Hindu youth) (Blackmailing to girl)

ABOUT THE AUTHOR

...view details