Indore Fraud Case: फर्जी तरीके से डीलरशिप देकर 50 लाख रुपए ठगे,आरोपी गिरफ्तार - युवती ने किया सुसाइड
फर्जी तरीके से कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. उसने करीब 50 लोगों से 50 लाख से ज्यादा रुपए की ठगी की है.
फर्जी तरीके से डीलरशिप देकर 50 लाख रुपए ठगे, आरोपी गिरफ्तार
By
Published : Apr 17, 2023, 7:09 PM IST
इंदौर।क्राइम ब्रांच ने फरियादी से फर्जी कंपनी के बैंक खाते व अन्य जानकारी लेकर जांच शुरू की. जांच में पाया गया कि आशीष शर्मा द्वारा फर्जी सिम कार्ड का उपयोग करके फर्जीवाड़ा किया गया. डीलरशिप देने के नाम पर विश्वास में लेकर ठगी की गई. इसके साथ ही खासी रकम विभिन्न अकाउंट में जमा करवाई. आरोपी आशीष शर्मा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने पिछले 2 वर्षों से इंदौर शहर में अमेजिंग शॉपिंग कंपनी का संचालन करते हुए धोखाधड़ी की.
आरोपी के पास से 8 मोबाइल जब्त :आरोपी ने बताया कि संबंधित व्यक्ति को कॉल करके झूठी डीलरशिप देने के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया. कंपनी की डीलरशिप के नाम पर आरोपी द्वारा 50 से अधिक लोगों से धोखाधड़ी कर 50 लाख रुपए की ठगी की गई है. आरोपी के पास से 8 मोबाइल, एक कंप्यूटर सिस्टम एवं विभिन्न ग्राहकों का डाटा से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं. इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।
युवती ने किया सुसाइड :परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को क्षेत्र में ही रहने वाला युवक परेशान कर रहा था. परेशान होकर युवती ने सुसाइड कर लिया. सुसाइड नोट में भी उसने युवक का जिक्र किया है. जिसमें परेशान होने की बात लिखी है. पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. परिजनों ने बताया कि काफी देर तक उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. परिजनों ने दरवाजे को तोड़कर देखा तो युवती का शव पड़ा था. इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना परदेशीपुरा पुलिस को दी. थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी का कहना है कि युवती के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है.
ब्राह्मण समाज ने निकाली रैली :इंदौर में ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में वाहन यात्रा का आयोजन किया गया है. बता दें कि 22 अप्रैल को देशभर में परशुराम जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी. उसी के उपलक्ष में इंदौर के ब्राह्मण समाज द्वारा वाहन रैली का आयोजन किया गया. जिसमें इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों ब्राह्मण परिवारों ने शिरकत की. यात्रा का शुभारंभ इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से हुआ और विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए यात्रा बाणगंगा चौराहे पर मौजूद परशुराम मंदिर पर जाकर समाप्त हुई. यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं ने हाथों में नाइट कल्चर को लेकर तख्तियां ले रखी थीं.