इंदौर।इंदौर में लगातार धोखाधड़ी की वारदात सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने आर्मी का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को फोन किया और बातों में उलझाकर एक लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इंदौर में इस प्रकार के मामले बहुत आ रहे हैं. इस मामले में भी फरियादी ने ठग को ओटीपी मांगने पर दे दिया था.
ठग ने झांसे से बैंक डिटेल ली :भंवरकुआं थाने पर ट्रांसपोर्टर मनजीत सिंह चौहान ने शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हें पिछले दिनों एक फर्जी सैन्य अफसर ने फोन पर बताया कि उनका ट्रांसफर बेंगलूरु हो गया है. साथ में दो अन्य अधिकारी भी शामिल हैं. उनका सामान ट्रक के माध्यम से बेंगलुरु रवाना करना है. इसके चलते उन्होंने ट्रक बुक कराया. महू आर्मी स्कूल के पास ट्रक को खड़ा करवा दिया. इस दौरान संबंधित व्यक्ति को एक फोन आया और कुछ बैंक संबंधित डिटेल मांगी.