मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

indore Fraud Case: नकली जेवरात देकर करोड़ों की ठगी, परिचितों ने दिया वारदात को अंजाम - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में नकली जेवरात देकर लाखों रुपए ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.पूरे मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं लसूड़िया थाना क्षेत्र में तकरीबन एक साल पहले चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर माल जब्त कर लिया है.

Fraud of crores by giving fake jewelry in indore
कली जेवरात देकर करोड़ों की ठगी

By

Published : Feb 24, 2023, 3:19 PM IST

इंदौर।छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी गौरव पंड्या ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि ''लॉकडाउन के दौरान जितेंद्र जैन और अशोक कासलीवाल ने उनके पास कीमती जेवरात रखकर कुछ रुपए उधार लिए थे. चूंकी जितेंद्र और अशोक उनके परिचित थे, जिसके कारण जेवरात असली है कि नही इसकी जांच नही करवाई थी. लेकिन जब का लॉकडाउन खत्म हुआ तो उन्होंने उन जेवरात की जांच करवाई तो वह नकली निकले''. इसके बाद फरियादी ने सम्बन्ध्ति व्यक्तियों को रुपये लौटने की बात कही. लेकिन जितेंद्र जैन और अशोक कासलिवाल ने रुपये लौटने का मना कर दिया.

40 से अधिक लोगों से डेढ़ करोड़ की चोरी: इसके बाद गौरव पंड्या ने छत्रीपुरा पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच कर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं दोनों ही आरोपी काफी शातिर हैं और उन्होंने नकली जेवरात देकर शहर के कई और लोगो से इस तरह से धोखाधड़ी की है. सम्भवना जताई जा रही है कि 40 से अधिक लोगो से एक से डेढ़ करोड़ की ठगी आरोपियों ने की है. फिलहाल जल्द ही कुछ और फरियादी इस मामले में शिकायत लेकर थाने आ सकते हैं, पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही है.

पुलिस के हत्थे चढ़े चोर

पुलिस के हत्थे चढ़े चोर, माल जब्त: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में तकरीबन एक साल पहले चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. बता दें कि पकड़ गए आरोपियों ने दो करोड़ से अधिक की चोरी की वारदात को घर के नौकर के साथ ही मिलकर अंजाम दिया था. उसी के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे काफी मात्रा में समान भी जब्त किया है.

Also Read:इंदौर में चोरी ठगी से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़े

नौकर के साथ मिलकर की चोरी: जानकारी के अनुसार, लसूड़िया थाना क्षेत्र में 2022 में शांति निकेतन कॉलोनी में रहने वाले अनिल राठी के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाकर सोने चांदी के जेवरात विदेशी मुद्रा नगदी सहित दो करोड़ के माल पर हाथ साफ किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने अनिल राठी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आगर मालवा में हैं, इसके बाद पुलिस ने आगर मालवा से तीन बदमाश धीरज मनोहर देवड़ा सहित नौकर को पकड़ा है. बदमाशों ने घर में काम करने वाले एक नौकर की मदद से ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details